नई दिल्ली : आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तमिलनाडु विधानसभा में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. यहां मंगलवार 11 अप्रैल को PMK विधायक एसपी वेंकटेश्वरन ने विधानसभा में धोनी की कप्तानी वाली टीम को लेकर एक चौकाने वाली मांग रखी. वेंकटेश्वरन ने तमिलनाडु सरकार से सीएसके पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसको लेकर विधायक वेंकटेश्वरन ने कहा कि इस टीम में तमिलनाडु राज्य का कोई भी खिलाड़ी नहीं है.
विधानसभा में जब खेल बजट पर चर्चा हो रही थी, उस दौरान यह मुद्दा उठाया गया था. यह मांग धर्मपुरी के PMK एमएलए वेंकटेश्वरन ने उसी समय रखी थी. इसके पीछ वेंकटेश्वरन ने अपना तर्क रखते हुए कहा था कि आईपीएल की CSK टीम तमिलनाडु से होने के बावजूद भी तमिल खिलाड़ियों को इसमें जगह नहीं दी गई. वहीं, एक विज्ञापन में सीएसके को तमिलनाडु की टीम बताकर राजस्व कमाया जा रहा है, जबकि इस टीम ने आईपीएल के लिए किसी भी तमिल खिलाड़ी को नहीं चुना है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक ने आईपीएल की टिकट फ्री में दी जाने की भी बात कही है.
MS धोनी की कप्तानी वाली इस टीम को लेकर विधानसभा में बहस छिड़ गई. विधायक का कहना है कि तमिनाडु राज्य में कई प्रतिभाशाली युवा हैं. इसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें कोई महत्त्व नहीं दिया, जो कि खिलाड़ियों के साथ बिलकुल गलत हो रहा है. इसके साथ ही विधायक ने टीम में तमिल के युवाओं को शामिल किए जाने का भी सुझाव दिया.
पढ़ें- Sony Sports Network : सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने UEFA के साथ बढ़ाई साझेदारी