नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 38 मैच खेले जा चुके हैं. अब खेले जा रहे हर एक मैच में हार-जीत के बाद अंक तालिका में टीमों की स्थिति में लगातार बदलाव हो रहा है. वहीं दूसरी ओर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी हर दिन कुछ नए खिलाड़ी जुड़ते नजर आ रहे हैं. सबसे रोचक मुकाबला टॉप की 4 टीमों के साथ-साथ पर्पल कैप के 4 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच दिखाई दे रहा है. जो हर दिन एक दूसरे को पछाड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में ज्यादातर टीमें अपने 8-8 मैच खेल चुकी हैं. इसमें पांच-पांच मैच जीतकर टॉप की 4 टीमों में राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आपको प्ले ऑफ में जाने की स्थिति में मजबूत कर रखा है. इनमें गुजरात टाइटंस को छोड़कर सभी टीमों ने आठ-आठ मैच खेले हैं और उसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की है.
इसके बाद पांचवें और छठे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला पंजाब के बीच चल रहा है. ये दोनों टीमें चार जीत और हार के साथ 8 अंक हासिल करके आपस में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स टीम अंक तालिका में सबसे नीचे की चार टीमें में शामिल हैं.
इसके अलावा सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची को देखें तो पता चलता है कि 4 गेंदबाजों ने अब तक 14-14 विकेट हासिल करके पर्पल कैप की रेस को और दिलचस्प बना रहे हैं. गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाद राशिद खान, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाजी कर रहे तुषार देशपांडे ने 14-14 विकेट हासिल किए हैं. सभी नंबर वन बनने की रेस में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 13 विकेट हासिल करके पांचवां स्थान बरकरार रखा है. उसके नीचे के गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन एक दूसरे को टक्कर देते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं अगर ऑरेंज कैप की रेस की बात की जाए तो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 8 मैचों में 422 रन बनाकर 400 से अधिक रन बनाने वाले एक मात्र खिलाड़ी खिलाड़ी बने हुए हैं, जबकि उन्हीं के टीम के खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है और वे भी 8 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 333 रन बनाकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं. 300 से अधिक रन बनाने वाले अन्य खिलाड़ियों में 2 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के हैं, जो तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं. इसमें डिवोन कानवे ने 322 और ऋतुराज गायकवाड ने 317 रन बनाए हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर 306 रन बनाकर पांचवें स्थान पर और राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 8 मैचों में 304 रन बनाकर 300 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे स्थान पर अपने आपको काबिज रखा है. साथ ही पर्पल कैप की रेस में अन्य बल्लेबाजों को टक्कर दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें... PBKS Vs LSG : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से दी शिकस्त, जीत में चमके यश और नवीन