हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के शुरू होने में अब बहुत कम दिनों का समय बचा है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे फैंस के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साह भी बढ़ता ही जा रहा है.
इसी बीच आईपीएल इतिहास की सबसे पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बढ़िया खबर सामने आ रही है. दरअसल, बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल-14 के लिए राजस्थान रॉयल्स के कैंप के साथ जुड़ गए हैं.
बता दें कि, मुस्तफिजुर रहमान को फरवरी में हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान टीम फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ में खरीदा था. ये पहला मौका होगा जब मुस्तफिजुर राजस्थान की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले वो इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
25 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अभी तक कुल 24 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 28.54 की औसत के साथ 24 विकेट चटकाए हैं. वही इन मुकाबलों में उनका इकॉनमी रेट 7.51 का देखने को मिला है.
-
Monday morning starts with a 😁👍 from @Mustafiz90. 💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/zpNvnU5nM8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Monday morning starts with a 😁👍 from @Mustafiz90. 💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/zpNvnU5nM8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 5, 2021Monday morning starts with a 😁👍 from @Mustafiz90. 💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/zpNvnU5nM8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 5, 2021
मुस्तफिजुर रहमान को टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनसे जरूर दमदार और मैच जीताऊ प्रदर्शन की पूरी उम्मीद रहेगी.
IPL 2021: इस बार हमारे पास एक बहुत ही संतुलित टीम है: हसी
आईपीएल-14 का पहला मुकाबला चेन्नई में गत-विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को खेला जाएगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.