ETV Bharat / sports

MI vs UPW WPL 2023 : मुंबई इंडियंस का विजय अभियान जारी, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से दी मात - harmanpreet kaur

Mumbai indians vs UP Warriorz
यूपी वॉरियर्ज बनाम मुंबई इंडियंस
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 11:02 PM IST

22:53 March 12

मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में जीता मैच

यूपी वॉरियर्स से मिले 160 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा. बता दें कि मुंबई ने अब तक खेले अपने सभी चारों मैचों में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है. मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (53) और नेट साइवर-ब्रंट (45) रन बनाकर नाबाद रहीं. यूपी वॉरियर्स की चार मैचों में यह दूसरी हार है.

22:47 March 12

हरमनप्रीत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

22:41 March 12

15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (123/2)

मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत के लिए बढ़ रही है. मुंबई को जीत के लिए 30 गेंद पर 37 रन चाहिए.

22:32 March 12

मुंबई इंडियंस के 100 रन हुए पूरे

14वें ओवर में मुंबई इंडियंस के 100 रन पूरे हो गए हैं. हरमनप्रीत कौर (25) और नेट साइवर-ब्रंट (22) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. मुंबई को जीत के लिए 36 बॉल में 49 रन चाहिए.

22:17 March 12

10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (72/2)

तेज शुरुआत के बाद यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस पर अंकुश लगाया है. हरमनप्रीत कौर (7) और नेट साइवर-ब्रंट (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

22:03 March 12

8वें ओवर मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा

सोफी एक्लेस्टोन ने हेले मैथ्यूज (12) को किया आउट. 8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (59/2)

22:00 March 12

मुंबई को लगा पहला झटका

यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने 7वें ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने यास्तिका भाटिया (42) को सिमरन शेख के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (58/1)

21:51 March 12

5 ओवर में 40 रन की साझेदारी

हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं. हेले 4 ओवर में 11 गेंद पर 10 रन और यास्तिका 19 गेंद पर 28 रन बना चुके हैं. अभी तक 2 रन एक्स्ट्रा के रूप में मुंबई को मिले हैं.

21:37 March 12

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू

हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर (26/0)

21:08 March 12

20 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (159/6)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने कप्तान एलिसा हिली (58) और ताहलिया मैग्रा (50) के शानदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए हैं. हिली-मैग्रा के आउट होते ही यूपी की पारी लड़खड़ा गई और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में अपना लगातार चौथा मैच जीतने के लिए 160 रन का लक्ष्य हासिल करना है.

21:06 March 12

दीप्ति शर्मा हुईं आउट

पारी का आखिरी ओवर लेकर आईं अमेलिया केर ने दीप्ति शर्मा को 7 रन के निजी स्कोर पर किया आउट.

20:58 March 12

18वें ओवर में मुंबई को लगा पांचवा झटका

यूपी की गेंदबाज हेले मैथ्यूज ने सोफी एक्लेस्टोन को 1 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. बता दें कि जब हिली और मैग्रा बल्लेबाजी कर रहीं थी तो लग रहा था कि यूपी एक बड़ा स्कोर बनायेगी. लेकिन इन दोनों के आउट होते ही यूपी की पारी लड़खड़ा गई है.

20:49 March 12

सायका इशाक ने मुंबई की कराई वापसी

17वां ओवर करने आईं मुंबई की स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर सायका इशाक ने मैच में अपनी टीम की वापसी कराई है. इशाक ने अर्धशतक बनाकर खेल रहीं यूपी की बल्लेबाज एलिसा हिली (58) और ताहलिया मैग्रा (50) दोनों को आउट कर दिया.

20:48 March 12

मैग्रा ने पूरी की फिफ्टी

ताहलिया मैक्ग्रा ने 17वें ओवर में जड़ा अर्धशतक. मैग्रा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए.

20:44 March 12

15 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (133/2)

यूपी वॉरियर्स की टीम अब बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. एलिसी हिली (53) और ताहलिया मैक्ग्रा (48) दोनों ही अब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की पिटाई कर रही हैं.

20:35 March 12

एलिसा हिली ने जड़ा अर्धशतक

14वें ओवर में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने अपने 50 रन पूरे किए. मैग्रा भी 29 बॉल में 39 रन बनाकर नॉटआउट हैं. 14 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (123/2)

20:28 March 12

यूपी वॉरियर्स के 100 रन हुए पूरे

12वें ओवर में यूपी वॉरियर्स ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. एलिसा हिली (38) और ताहलिया मैक्ग्रा (36) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. 12 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (104/2).

20:16 March 12

10 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (85/2)

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज एलिसा हिली (33) और ताहलिया मैक्ग्रा (23) टिक कर बल्लेबाजी कर रही हैं. इस मैच में यूपी वॉरियर्स एक बड़ा स्कोर बना सकती है.

20:02 March 12

7वें ओवर में यूपी का दूसरा विकेट गिरा

मुंबई इंडियंस की गेंदबाज अमेलिया केर ने किरण नवगिरे (17) को किया आउट. एलिसा हिली (30) और ताहलिया मैक्ग्रा (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 7 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (59/2)

19:50 March 12

5 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (39/1)

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज एलिसा हिली (23) और किरण नवगिरे (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों संभलकर बल्लेबाजी करते हुए रन स्कोर कर रही हैं.

19:38 March 12

दूसरे ओवर में यूपी का पहला विकेट गिरा

यूपी वॉरियर्स की टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया है. मुंबई इंडियंस की स्टार स्पिनर सायका इशाक ने अपने पहले ही ओवर में देविका वैद्य को 6 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 2 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (8/1).

19:29 March 12

यूपी वॉरियर्स की बैटिंग हुई शुरू

यूपी वॉरियर्स की सलामी बल्लेबाज देविका वैद्य और एलिसा हीली मैदान पर उतरी. मुंबई इंडियंस की ओर से पहले ओवर नेट साइवर-ब्रंट ने फेंका. 1 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (2/0)

19:01 March 12

यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस

यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है.

18:53 March 12

MI vs UPW

मुंबई : यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का 10वां मैच खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यूपी वॉरियर्स के लिए मुंबई इंडियंस की टीम से पार पाना आसान नहीं है क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत की यह टीम अब तक अजेय है. मुंबई ने अब तक खेले अपने सभी तीन मैच जीते हैं. वहीं यूपी की टीम तीन में से दो मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है.

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11
देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुज्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

22:53 March 12

मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में जीता मैच

यूपी वॉरियर्स से मिले 160 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा. बता दें कि मुंबई ने अब तक खेले अपने सभी चारों मैचों में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है. मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (53) और नेट साइवर-ब्रंट (45) रन बनाकर नाबाद रहीं. यूपी वॉरियर्स की चार मैचों में यह दूसरी हार है.

22:47 March 12

हरमनप्रीत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

22:41 March 12

15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (123/2)

मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत के लिए बढ़ रही है. मुंबई को जीत के लिए 30 गेंद पर 37 रन चाहिए.

22:32 March 12

मुंबई इंडियंस के 100 रन हुए पूरे

14वें ओवर में मुंबई इंडियंस के 100 रन पूरे हो गए हैं. हरमनप्रीत कौर (25) और नेट साइवर-ब्रंट (22) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. मुंबई को जीत के लिए 36 बॉल में 49 रन चाहिए.

22:17 March 12

10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (72/2)

तेज शुरुआत के बाद यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस पर अंकुश लगाया है. हरमनप्रीत कौर (7) और नेट साइवर-ब्रंट (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

22:03 March 12

8वें ओवर मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा

सोफी एक्लेस्टोन ने हेले मैथ्यूज (12) को किया आउट. 8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (59/2)

22:00 March 12

मुंबई को लगा पहला झटका

यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने 7वें ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने यास्तिका भाटिया (42) को सिमरन शेख के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (58/1)

21:51 March 12

5 ओवर में 40 रन की साझेदारी

हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं. हेले 4 ओवर में 11 गेंद पर 10 रन और यास्तिका 19 गेंद पर 28 रन बना चुके हैं. अभी तक 2 रन एक्स्ट्रा के रूप में मुंबई को मिले हैं.

21:37 March 12

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू

हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर (26/0)

21:08 March 12

20 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (159/6)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने कप्तान एलिसा हिली (58) और ताहलिया मैग्रा (50) के शानदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए हैं. हिली-मैग्रा के आउट होते ही यूपी की पारी लड़खड़ा गई और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में अपना लगातार चौथा मैच जीतने के लिए 160 रन का लक्ष्य हासिल करना है.

21:06 March 12

दीप्ति शर्मा हुईं आउट

पारी का आखिरी ओवर लेकर आईं अमेलिया केर ने दीप्ति शर्मा को 7 रन के निजी स्कोर पर किया आउट.

20:58 March 12

18वें ओवर में मुंबई को लगा पांचवा झटका

यूपी की गेंदबाज हेले मैथ्यूज ने सोफी एक्लेस्टोन को 1 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. बता दें कि जब हिली और मैग्रा बल्लेबाजी कर रहीं थी तो लग रहा था कि यूपी एक बड़ा स्कोर बनायेगी. लेकिन इन दोनों के आउट होते ही यूपी की पारी लड़खड़ा गई है.

20:49 March 12

सायका इशाक ने मुंबई की कराई वापसी

17वां ओवर करने आईं मुंबई की स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर सायका इशाक ने मैच में अपनी टीम की वापसी कराई है. इशाक ने अर्धशतक बनाकर खेल रहीं यूपी की बल्लेबाज एलिसा हिली (58) और ताहलिया मैग्रा (50) दोनों को आउट कर दिया.

20:48 March 12

मैग्रा ने पूरी की फिफ्टी

ताहलिया मैक्ग्रा ने 17वें ओवर में जड़ा अर्धशतक. मैग्रा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए.

20:44 March 12

15 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (133/2)

यूपी वॉरियर्स की टीम अब बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. एलिसी हिली (53) और ताहलिया मैक्ग्रा (48) दोनों ही अब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की पिटाई कर रही हैं.

20:35 March 12

एलिसा हिली ने जड़ा अर्धशतक

14वें ओवर में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने अपने 50 रन पूरे किए. मैग्रा भी 29 बॉल में 39 रन बनाकर नॉटआउट हैं. 14 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (123/2)

20:28 March 12

यूपी वॉरियर्स के 100 रन हुए पूरे

12वें ओवर में यूपी वॉरियर्स ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. एलिसा हिली (38) और ताहलिया मैक्ग्रा (36) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. 12 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (104/2).

20:16 March 12

10 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (85/2)

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज एलिसा हिली (33) और ताहलिया मैक्ग्रा (23) टिक कर बल्लेबाजी कर रही हैं. इस मैच में यूपी वॉरियर्स एक बड़ा स्कोर बना सकती है.

20:02 March 12

7वें ओवर में यूपी का दूसरा विकेट गिरा

मुंबई इंडियंस की गेंदबाज अमेलिया केर ने किरण नवगिरे (17) को किया आउट. एलिसा हिली (30) और ताहलिया मैक्ग्रा (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 7 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (59/2)

19:50 March 12

5 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (39/1)

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज एलिसा हिली (23) और किरण नवगिरे (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों संभलकर बल्लेबाजी करते हुए रन स्कोर कर रही हैं.

19:38 March 12

दूसरे ओवर में यूपी का पहला विकेट गिरा

यूपी वॉरियर्स की टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया है. मुंबई इंडियंस की स्टार स्पिनर सायका इशाक ने अपने पहले ही ओवर में देविका वैद्य को 6 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 2 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (8/1).

19:29 March 12

यूपी वॉरियर्स की बैटिंग हुई शुरू

यूपी वॉरियर्स की सलामी बल्लेबाज देविका वैद्य और एलिसा हीली मैदान पर उतरी. मुंबई इंडियंस की ओर से पहले ओवर नेट साइवर-ब्रंट ने फेंका. 1 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (2/0)

19:01 March 12

यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस

यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है.

18:53 March 12

MI vs UPW

मुंबई : यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का 10वां मैच खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यूपी वॉरियर्स के लिए मुंबई इंडियंस की टीम से पार पाना आसान नहीं है क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत की यह टीम अब तक अजेय है. मुंबई ने अब तक खेले अपने सभी तीन मैच जीते हैं. वहीं यूपी की टीम तीन में से दो मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है.

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11
देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुज्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

Last Updated : Mar 12, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.