ETV Bharat / sports

MI vs KKR IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से केकेआर को दी शिकस्त, वेंकटेश अय्यर ने जड़ा मेडन आईपीएल शतक

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 7:48 PM IST

MI vs KKR IPL 2023
MI vs KKR IPL 2023

19:20 April 16

MI vs KKR IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 का 22वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी मुंबई इंडियंस ने नीतीश राणा की कोलकाता टीम को 14 गेंद रहते हुए 5 विकेट से हराया. मुंबई यह मुकाबला जीतने के बाद पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. वहीं, केकेआर अब 5 मैचों में से तीन हारकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. आज के इस मैच में केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 16वें सीजन में पहला शतक लगाया. अय्यर ने 51 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए. मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 58, सूर्यकुमार यादव ने 43, तिलक वर्मा ने 30, रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए. इसके अलावा टिम डेविड 24 रन और कैमरन ग्रीन 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मुंबई के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया. मुंबई के गेंदबाज ऋतिक शौकीन ने 2, कैमरन ग्रीन ने 1, डुआन जानसेन ने 1, पीयूष चावला ने 1 और रिले मेरेडिथ ने 1 विकेट झटका. केकेआर के लिए गेंदबाजी करते हुए सुयश शर्मा ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 1, लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट चटकाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. अपने टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए.

19:13 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई का चौथा विकेट गिरा, सूर्या 43 रन बनाकर आउट

मुंबई का चौथा विकेट गिरा. सूर्यकुमार यादव 25 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हो गए. रहमानुल्लाह गुरबाज ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया.

19:11 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : 15वें ओवर के बाद स्कोर (163/3)

मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर तक 3 विकेट खोकर 163 रन स्कोर किए. सूर्यकुमार यादव ने 43 रन बनाए और टिम डेविड ने 22 रन बनाए.

19:00 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई को लगा तीसरा झटका, तिलक वर्मा 30 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. तिलक वर्मा ने 25 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के जड़कर 30 रन बनाए. केकेआर के लिए सुयश शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए तिलक वर्मा को आउट कर दिया.

18:41 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : ईशान किशन ने पूरे किए 2000 हजार रन, 12वें ओवर में स्कोर (130/2)

मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन आईपीएल में अपने 2000 हजार रन पूरे कर लिए है. ईशान ने 25 गेंद में शानदार फिफ्टी जड़कर 58 रन बनाए. 11.4 ओवर में मुंबई ने 2 विकेट खोकर 129 रन बनाए.

18:34 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : 10वें ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (110/2)

9.2 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन के आकड़े को पार कर लिया है. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी की मौजूद है. सूर्या 14 रन और तिलक 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9वें ओवर में मुंबई का स्कोर 110 रन का है.

18:25 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, ईशान किशन 58 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. ईशान किशन ने 25 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के जड़कर 58 रन बनाए. इसके बाद ईशान को केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा.

18:22 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक, 7वें ओवर के बाद स्कोर (81/1)

आईपीएल 2023 में ईशान किशन ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. ईशान 24 गेंद में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव दे रहे हैं. सूर्या 7 गेंद में 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

18:12 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा 13 गेंद में 20 रन बनाकर आउट. उन्हें उमेश यादव ने सुयश शर्मा के हाथों कैच कराया. मुंबई का स्कोर पांचवे ओवर के बाद एक विकेट खोकर 73 रन का है.

17:52 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित शर्मा को उतारा, दूसरे ओवर के बाद स्कोर (18/0)

मुंबई इंडियंस ने रिले मेरेडिथ की जगह रोहित शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा है.

17:47 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई की पारी शुरू, पहले ओवर के बाद स्कोर (3/0)

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर के लिए उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे हैं.

17:35 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर ने मुंबई को दिया 186 रन का टारगेट, अय्यर ने जड़ा सीजन का पहला शतक

17:21 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का गिरा छठा विकेट, रिंकू सिंह 18 रन बनाकर आउट

18.5 ओवर में केकेआर को छठा झटका लगा. रिंकू सिंह 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट. अब केकेआर के लिए आंद्रे रसेल और सुनील नारायण क्रीज पर मौजूद हैं. टीम का स्कोर 18वें ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 185 रन का है.

17:10 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर को लगा 5वां झटका, वेंकटेश अय्यर 104 रन बनाकर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स का 5वां विकेट गिरा. वेंकटेश अय्यर 104 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने 51 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के जड़कर 104 रन बनाए.

17:06 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : वेंकटेश अय्यर ने जड़ा सीजन का पहला शतक

16.4 ओवर में केकेआर के लिए बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंदों में आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक लगाया. अय्यर ने 51 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के जड़कर 104 रन बनाए. केकेआर के किसी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में यह दूसरा शतक लगाया गया.

17:04 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : 15वें ओवर में स्कोर (140/4)

15वें ओवर तक केकेआर ने 4 विकेट खोकर 140 रन स्कोर कर लिए हैं. वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 47 गेंद में 98वें रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 8 रन, नीतीश राणा ने 5 रन, शार्दुल ठाकुर ने 13 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. अब अय्यर के साथ रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 13 रन बना लिए है. मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट, कैमरन ग्रीन ने और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट चटकाए.

16:54 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई को सपोर्ट करने पहुंची हरमनप्रीत कौर और सचिन तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और हरमनप्रीत कौर स्टेडियम में मौजूद. इस साल WPL के पहले सीजन में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस महिला टीम चैंपियन बनी थी.

16:45 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का 5वां विकेट गिरा, शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर आउट

12.5 ओवर में केकेआर के शार्दुल ठाकुर को तिलक वर्मा ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया. शार्दुल 11 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केकेआर का स्कोर 12वें ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 127 रन का है.

16:42 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : रोहित शर्मा ने दी अजुर्न तेंदुलकर डेब्यू कैप

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू कैप देकर उन्हें बधाई दी. लेकिन रोहित शर्मा की जगह आज मुंबई की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं.

16:38 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का 10वें ओवर के बाद स्कोर (116/3)

केकेआर ने 100 रन के आकड़े को पार कर लिया है. वेंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेलते हुए 35 गेंद में 85 रन स्कोर किए और शार्दुल ठाकुर 6 गेंद में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10वें ओवर में केकेआर ने तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए.

16:30 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का 9वें ओवर के बाद स्कोर (90/3)

अब केकेआर ने शार्दुल ठाकुर को मैदान में उतारा है. क्रीज पर वेंकटेश अय्यर का साथ शार्दुल बल्लेबाजी कर रहे हैं. 8.4 ओवर में अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. अब 29 गेंद में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर ने 9 ओवर में तीन विकेट खोकर 90 रन स्कोर कर लिए.

16:23 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का सातवें ओवर के बाद स्कोर (73/3), कप्तान नीतीश राणा आउट 5 रन बनाकर आउट

वेंकटेश अय्यर का साथ देने क्रीज पर कप्तान नीतीश राणा आउट 5 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए रमनदीप सिंह ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. वहीं, अय्यर ने 22 गेंद में 49 रन बनाए. केकेआर ने 8.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन स्कोर किए.

16:09 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का दूसरा विकेट गिरा, रहमानुल्लाह गुरबाज 8 रन बनाकर आउट

पावर प्ले में ही नीतीश राणा की टीम केकेआर लड़खड़ते हुए नजर आ रही है. रहमानुल्लाह गुरबाज 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मुंबई के डुआन जानसन ने पीयूष चावला के हाथों कैच कराया.

16:06 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का स्कोर 5वें ओवर के बाद (55/1)

वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. गुरबाज ने 11 गेंद में 8 रन तो अय्यर ने 15 गेंद में 38 रन स्कोर कर लिए हैं. 5वें ओवर में केकेआर ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए है.

15:57 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का स्कोर तीसरे ओवर के बाद (39/1)

केकेआर के वेंकटेश अय्यर रहमानुल्लाह गुरबाज का साथ देने मैदान पर उतरे. मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी कर रहे हैं. गुरबाज ने 6 रन और अय्यर ने 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:43 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर को लगा पहला झटका, पहले ओवर के बाद स्कोर (11/1)

कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत में ही एक विकेट गिरा. नारायण जगदीसन जीरो पर आउट हो गए. उन्हें मुंबई के कैमरन ग्रीन ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराकर जल्दी ही पवेलियन भेज दिया.

15:35 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर की बल्लेबाजी शुरू, अर्जुन तेंदुलकर कर रहे गेंदबाजी

केकेआर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और नारायण जगदीसन ने ओपनिंग की. वहीं, मुंबई के लिए पहला ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने डाला. पहले ओवर में टीम का स्कोर 5 रन का है.

15:28 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए आज डेब्यू कर रहे हैं. अर्जुन मुंबई की प्लेइंग इलेवन टीम में हैं.

15:21 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

आज का मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने जा रही है. सूर्या ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. वहीं, नीतीश राणा की टीम केकेआर बल्लेबाजी के लिए तैयार है.

14:43 April 16

MI vs KKR IPL 2023 : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 22वां मैच खेला जा रहा है. मुंबई फ्रेंचाइजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर पहले बल्लेबाजी करने उतरी.

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लगी 2023 का 2वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी मुंबई इंडियंस ने नीतीश राणा की कोलकाता टीम को 14 गेंद रहते हुए 5 विकेट से हराया. मुंबई यह मुकाबला जीतने के बाद पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. वहीं, केकेआर अब 5 मैचों में से तीन हारकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. आज के इस मैच में केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 16वें सीजन में पहला शतक लगाया. अय्यर ने 51 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए. मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 58, सूर्यकुमार यादव ने 43, तिलक वर्मा ने 30, रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए. इसके अलावा टिम डेविड 24 रन और कैमरन ग्रीन 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मुंबई के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया. मुंबई के गेंदबाज ऋतिक शौकीन ने 2, कैमरन ग्रीन ने 1, डुआन जानसेन ने 1, पीयूष चावला ने 1 और रिले मेरेडिथ ने 1 विकेट झटका. केकेआर के लिए गेंदबाजी करते हुए सुयश शर्मा ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 1, लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट चटकाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. अपने टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ.

सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : रोहित शर्मा, रमनदीप सिंह, अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.

सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा

19:20 April 16

MI vs KKR IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 का 22वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी मुंबई इंडियंस ने नीतीश राणा की कोलकाता टीम को 14 गेंद रहते हुए 5 विकेट से हराया. मुंबई यह मुकाबला जीतने के बाद पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. वहीं, केकेआर अब 5 मैचों में से तीन हारकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. आज के इस मैच में केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 16वें सीजन में पहला शतक लगाया. अय्यर ने 51 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए. मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 58, सूर्यकुमार यादव ने 43, तिलक वर्मा ने 30, रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए. इसके अलावा टिम डेविड 24 रन और कैमरन ग्रीन 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मुंबई के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया. मुंबई के गेंदबाज ऋतिक शौकीन ने 2, कैमरन ग्रीन ने 1, डुआन जानसेन ने 1, पीयूष चावला ने 1 और रिले मेरेडिथ ने 1 विकेट झटका. केकेआर के लिए गेंदबाजी करते हुए सुयश शर्मा ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 1, लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट चटकाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. अपने टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए.

19:13 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई का चौथा विकेट गिरा, सूर्या 43 रन बनाकर आउट

मुंबई का चौथा विकेट गिरा. सूर्यकुमार यादव 25 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हो गए. रहमानुल्लाह गुरबाज ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया.

19:11 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : 15वें ओवर के बाद स्कोर (163/3)

मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर तक 3 विकेट खोकर 163 रन स्कोर किए. सूर्यकुमार यादव ने 43 रन बनाए और टिम डेविड ने 22 रन बनाए.

19:00 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई को लगा तीसरा झटका, तिलक वर्मा 30 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. तिलक वर्मा ने 25 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के जड़कर 30 रन बनाए. केकेआर के लिए सुयश शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए तिलक वर्मा को आउट कर दिया.

18:41 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : ईशान किशन ने पूरे किए 2000 हजार रन, 12वें ओवर में स्कोर (130/2)

मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन आईपीएल में अपने 2000 हजार रन पूरे कर लिए है. ईशान ने 25 गेंद में शानदार फिफ्टी जड़कर 58 रन बनाए. 11.4 ओवर में मुंबई ने 2 विकेट खोकर 129 रन बनाए.

18:34 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : 10वें ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (110/2)

9.2 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन के आकड़े को पार कर लिया है. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी की मौजूद है. सूर्या 14 रन और तिलक 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9वें ओवर में मुंबई का स्कोर 110 रन का है.

18:25 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, ईशान किशन 58 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. ईशान किशन ने 25 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के जड़कर 58 रन बनाए. इसके बाद ईशान को केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा.

18:22 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक, 7वें ओवर के बाद स्कोर (81/1)

आईपीएल 2023 में ईशान किशन ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. ईशान 24 गेंद में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव दे रहे हैं. सूर्या 7 गेंद में 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

18:12 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा 13 गेंद में 20 रन बनाकर आउट. उन्हें उमेश यादव ने सुयश शर्मा के हाथों कैच कराया. मुंबई का स्कोर पांचवे ओवर के बाद एक विकेट खोकर 73 रन का है.

17:52 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित शर्मा को उतारा, दूसरे ओवर के बाद स्कोर (18/0)

मुंबई इंडियंस ने रिले मेरेडिथ की जगह रोहित शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा है.

17:47 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई की पारी शुरू, पहले ओवर के बाद स्कोर (3/0)

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर के लिए उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे हैं.

17:35 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर ने मुंबई को दिया 186 रन का टारगेट, अय्यर ने जड़ा सीजन का पहला शतक

17:21 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का गिरा छठा विकेट, रिंकू सिंह 18 रन बनाकर आउट

18.5 ओवर में केकेआर को छठा झटका लगा. रिंकू सिंह 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट. अब केकेआर के लिए आंद्रे रसेल और सुनील नारायण क्रीज पर मौजूद हैं. टीम का स्कोर 18वें ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 185 रन का है.

17:10 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर को लगा 5वां झटका, वेंकटेश अय्यर 104 रन बनाकर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स का 5वां विकेट गिरा. वेंकटेश अय्यर 104 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने 51 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के जड़कर 104 रन बनाए.

17:06 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : वेंकटेश अय्यर ने जड़ा सीजन का पहला शतक

16.4 ओवर में केकेआर के लिए बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंदों में आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक लगाया. अय्यर ने 51 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के जड़कर 104 रन बनाए. केकेआर के किसी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में यह दूसरा शतक लगाया गया.

17:04 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : 15वें ओवर में स्कोर (140/4)

15वें ओवर तक केकेआर ने 4 विकेट खोकर 140 रन स्कोर कर लिए हैं. वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 47 गेंद में 98वें रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 8 रन, नीतीश राणा ने 5 रन, शार्दुल ठाकुर ने 13 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. अब अय्यर के साथ रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 13 रन बना लिए है. मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट, कैमरन ग्रीन ने और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट चटकाए.

16:54 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई को सपोर्ट करने पहुंची हरमनप्रीत कौर और सचिन तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और हरमनप्रीत कौर स्टेडियम में मौजूद. इस साल WPL के पहले सीजन में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस महिला टीम चैंपियन बनी थी.

16:45 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का 5वां विकेट गिरा, शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर आउट

12.5 ओवर में केकेआर के शार्दुल ठाकुर को तिलक वर्मा ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया. शार्दुल 11 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केकेआर का स्कोर 12वें ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 127 रन का है.

16:42 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : रोहित शर्मा ने दी अजुर्न तेंदुलकर डेब्यू कैप

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू कैप देकर उन्हें बधाई दी. लेकिन रोहित शर्मा की जगह आज मुंबई की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं.

16:38 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का 10वें ओवर के बाद स्कोर (116/3)

केकेआर ने 100 रन के आकड़े को पार कर लिया है. वेंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेलते हुए 35 गेंद में 85 रन स्कोर किए और शार्दुल ठाकुर 6 गेंद में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10वें ओवर में केकेआर ने तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए.

16:30 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का 9वें ओवर के बाद स्कोर (90/3)

अब केकेआर ने शार्दुल ठाकुर को मैदान में उतारा है. क्रीज पर वेंकटेश अय्यर का साथ शार्दुल बल्लेबाजी कर रहे हैं. 8.4 ओवर में अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. अब 29 गेंद में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर ने 9 ओवर में तीन विकेट खोकर 90 रन स्कोर कर लिए.

16:23 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का सातवें ओवर के बाद स्कोर (73/3), कप्तान नीतीश राणा आउट 5 रन बनाकर आउट

वेंकटेश अय्यर का साथ देने क्रीज पर कप्तान नीतीश राणा आउट 5 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए रमनदीप सिंह ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. वहीं, अय्यर ने 22 गेंद में 49 रन बनाए. केकेआर ने 8.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन स्कोर किए.

16:09 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का दूसरा विकेट गिरा, रहमानुल्लाह गुरबाज 8 रन बनाकर आउट

पावर प्ले में ही नीतीश राणा की टीम केकेआर लड़खड़ते हुए नजर आ रही है. रहमानुल्लाह गुरबाज 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मुंबई के डुआन जानसन ने पीयूष चावला के हाथों कैच कराया.

16:06 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का स्कोर 5वें ओवर के बाद (55/1)

वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. गुरबाज ने 11 गेंद में 8 रन तो अय्यर ने 15 गेंद में 38 रन स्कोर कर लिए हैं. 5वें ओवर में केकेआर ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए है.

15:57 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर का स्कोर तीसरे ओवर के बाद (39/1)

केकेआर के वेंकटेश अय्यर रहमानुल्लाह गुरबाज का साथ देने मैदान पर उतरे. मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी कर रहे हैं. गुरबाज ने 6 रन और अय्यर ने 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:43 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर को लगा पहला झटका, पहले ओवर के बाद स्कोर (11/1)

कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत में ही एक विकेट गिरा. नारायण जगदीसन जीरो पर आउट हो गए. उन्हें मुंबई के कैमरन ग्रीन ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराकर जल्दी ही पवेलियन भेज दिया.

15:35 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : केकेआर की बल्लेबाजी शुरू, अर्जुन तेंदुलकर कर रहे गेंदबाजी

केकेआर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और नारायण जगदीसन ने ओपनिंग की. वहीं, मुंबई के लिए पहला ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने डाला. पहले ओवर में टीम का स्कोर 5 रन का है.

15:28 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए आज डेब्यू कर रहे हैं. अर्जुन मुंबई की प्लेइंग इलेवन टीम में हैं.

15:21 April 16

MI vs KKR IPL 2023 LIVE : मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

आज का मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने जा रही है. सूर्या ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. वहीं, नीतीश राणा की टीम केकेआर बल्लेबाजी के लिए तैयार है.

14:43 April 16

MI vs KKR IPL 2023 : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 22वां मैच खेला जा रहा है. मुंबई फ्रेंचाइजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर पहले बल्लेबाजी करने उतरी.

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लगी 2023 का 2वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी मुंबई इंडियंस ने नीतीश राणा की कोलकाता टीम को 14 गेंद रहते हुए 5 विकेट से हराया. मुंबई यह मुकाबला जीतने के बाद पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. वहीं, केकेआर अब 5 मैचों में से तीन हारकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. आज के इस मैच में केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 16वें सीजन में पहला शतक लगाया. अय्यर ने 51 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए. मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 58, सूर्यकुमार यादव ने 43, तिलक वर्मा ने 30, रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए. इसके अलावा टिम डेविड 24 रन और कैमरन ग्रीन 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मुंबई के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया. मुंबई के गेंदबाज ऋतिक शौकीन ने 2, कैमरन ग्रीन ने 1, डुआन जानसेन ने 1, पीयूष चावला ने 1 और रिले मेरेडिथ ने 1 विकेट झटका. केकेआर के लिए गेंदबाजी करते हुए सुयश शर्मा ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 1, लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट चटकाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. अपने टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ.

सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : रोहित शर्मा, रमनदीप सिंह, अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.

सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा

Last Updated : Apr 16, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.