ETV Bharat / sports

Mumbai Indians के खिलाड़ियों ने आमों के साथ पोज देकर नवीन-उल-हक को किया ट्रोल, लखनऊ और राजस्थान ने भी ली चुटकी

author img

By

Published : May 25, 2023, 4:24 PM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में शानदार प्रदर्शन किया. बावजूद इसके उन्हें (आम के साथ फोटो डालकर) जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह...

Etv BharatNaveen-ul-Haq and Vishnu Vinod, Sandeep Warrier, Kumar Kartikeya
नवीन-उल-हक और विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर, कुमार कार्तिकेय

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया. लखनऊ की टीम बेशक हार गई लेकिन इस मैच में लखनऊ के स्टार तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 38 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. नवीन के मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का विकेट लेते हुए मुंबई को 200+ का स्कोर बनाने से रोका. शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद नवीन-उल-हक का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने किया ट्रोल
आईपीएल-2023 के एलिमिनेटर में जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों- विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर और कुमार कार्तिकेय ने आमों के साथ पोज देकर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को ट्रोल किया है. इस फोटो में तीनों ने आंख, मुंह और कान पर हाथ रख रखे हुए थे. इसमें उन्होंने कैप्शन दिया था, 'स्वीट सीजन ऑफ मैंगोज़'.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी ली चुटकी
नवीन-उल-हक की खुद की टीम भी उनका मजाक उड़ाने से नहीं चूंकी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें आम और मिठाई जैसे कीवर्ड्स को म्यूट कर दिया गया है. जिससे उन्हें इससे संबंधित पोस्ट न देखनी पड़े.

राजस्थान रॉयल्स ने भी उड़ाया मजाक
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के बॉलिंग फिगर का स्क्रीनशॉट शेयर किया और इसमें उनके द्वारा दिए गए 5 विकेट को आम से प्रदर्शित किया.

नवीन-उल-हक को आम के साथ क्यों किया जा रहा ट्रोल?
बता दें कि नवीन-उल-हक ने 'बेस्ट मैंगो' पोस्ट के साथ आरसीबी को ट्रोल किया था और कोहली के आउट होने पर भी आमों के साथ तस्वीर शेयर की थी. दरअसल 1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और नवीन के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी और मैच समाप्त होने के बाद भी नवीन ने मामले को शांत नहीं होने दिया. उस मैच के बाद 9 मई को मुंबई के खिलाफ खेलते हुए कोहली सस्ते में आउट हो गए थे, तभी नवीन ने इंस्टाग्राम पर आम की एक फोटो लगाई थी और लिखा था कि उन्हें मजा आ रहा है.

ये भी पढ़ें - Akash Madhwal : एलिमिनेटर में इंजीनियर आकाश ने बनाए 4 रिकॉर्ड, ऐसा रहा करियर

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया. लखनऊ की टीम बेशक हार गई लेकिन इस मैच में लखनऊ के स्टार तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 38 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. नवीन के मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का विकेट लेते हुए मुंबई को 200+ का स्कोर बनाने से रोका. शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद नवीन-उल-हक का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने किया ट्रोल
आईपीएल-2023 के एलिमिनेटर में जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों- विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर और कुमार कार्तिकेय ने आमों के साथ पोज देकर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को ट्रोल किया है. इस फोटो में तीनों ने आंख, मुंह और कान पर हाथ रख रखे हुए थे. इसमें उन्होंने कैप्शन दिया था, 'स्वीट सीजन ऑफ मैंगोज़'.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी ली चुटकी
नवीन-उल-हक की खुद की टीम भी उनका मजाक उड़ाने से नहीं चूंकी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें आम और मिठाई जैसे कीवर्ड्स को म्यूट कर दिया गया है. जिससे उन्हें इससे संबंधित पोस्ट न देखनी पड़े.

राजस्थान रॉयल्स ने भी उड़ाया मजाक
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के बॉलिंग फिगर का स्क्रीनशॉट शेयर किया और इसमें उनके द्वारा दिए गए 5 विकेट को आम से प्रदर्शित किया.

नवीन-उल-हक को आम के साथ क्यों किया जा रहा ट्रोल?
बता दें कि नवीन-उल-हक ने 'बेस्ट मैंगो' पोस्ट के साथ आरसीबी को ट्रोल किया था और कोहली के आउट होने पर भी आमों के साथ तस्वीर शेयर की थी. दरअसल 1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और नवीन के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी और मैच समाप्त होने के बाद भी नवीन ने मामले को शांत नहीं होने दिया. उस मैच के बाद 9 मई को मुंबई के खिलाफ खेलते हुए कोहली सस्ते में आउट हो गए थे, तभी नवीन ने इंस्टाग्राम पर आम की एक फोटो लगाई थी और लिखा था कि उन्हें मजा आ रहा है.

ये भी पढ़ें - Akash Madhwal : एलिमिनेटर में इंजीनियर आकाश ने बनाए 4 रिकॉर्ड, ऐसा रहा करियर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.