नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के क्वालिफायर 2 में पहुंचने पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही रोहित एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स पर 81 रनों के बड़े अंतर से जीत करने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. पिछले की आईपीएल 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस सबसे नीचे पायदान पर थी. लेकिन IPL 2023 के 16वें सीजन में मुंबई के खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है, जिसका असर दिख रहा है. इस जीत के बाद रोहित शर्मा अपने अगले अभियान पर फोकस कर रहे हैं. अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला शुक्रवार 26 मई को गुजरात टाइटंस से होगा.
रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन के पूरे सीजन के लिए मुंबई टीम से बाहर रहे. वहीं, जोफ्रा आर्चर के बार-बार कोहनी की चोट के कारण पांच मैच खेलने के बाद स्वदेश लौटने और तिलक वर्मा के हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण कुछ लीग मैचों से बाहर हो जाने के बावजूद भी मुंबई ने लखनऊ की चुनौती को आसानी से पार कर लिया है. अब वह शुक्रवार को अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.
रोहित ने कहा कि 'मैंने निश्चित रूप से इसके बारे में सोचा था. यही वह है जो हमने वर्षों से किया है. लोग हमसे कुछ चीजें करने की उम्मीद नहीं करते हैं. लेकिन हम सभी बाधाओं से बाहर निकलते हैं और हम जो चाहते हैं उसे पाने के लिए अपना रास्ता बनाते हैं. ईमानदारी से सीजन की शुरूआत में निश्चित रूप से हम जानते थे कि पिछले सीजन में जो हुआ उसकी तुलना में इस बार हमारे पास करने के लिए बहुत काम है. मैंने दो सप्ताह पहले प्लेऑफ में पहुंचने का सोचा था. सीजन के स्टार्ट में हमें पता था कि हमें काफी काम करना है. हालांकि हमने ऐसा पहले भी किया है'. रोहित ने नेहाल वढेरा और आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ियों को टीम में लाने का श्रेय मुंबई की स्काउटिंग टीम को भी दिया है. जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ सनसनीखेज 5/5 की गेंदबाजी की है.
पढ़ें- IPL 2023 Eliminator : आकाश मधवाल की गेंदबाजी के मुरीद हुए भारतीय दिग्गज, जानें क्या कहा
(आईएएनएस)