नई दिल्ली : पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अपना जलवा बरकरार रखा. इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में कोलकाता फ्रैंचाइजी के लिए इतिहास रच दिया. रसेल ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज किया है और इस रेस में वह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर और सुनील नरेन से भी आगे निकल गए हैं. इस मुकाबले में रसेल ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है.
IPL के 53वें मैच में आंद्रे रसेल अपने प्रदर्शन से छा गए हैं. इस मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करके फिर से खुद को बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में पेश किया है. इस मुकाबले में रसेल ने 23 गेंद में 182.60 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 42 रन स्कोर किए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं. रसेल ने अपने इस शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया.
-
Most Player of the match awards for KKR in IPL history:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Andre Russell - 13*
Sunil Narine - 12
Gautam Gambhir - 10
The Greatest Trio of KKR! pic.twitter.com/GBd1BvrlI7
">Most Player of the match awards for KKR in IPL history:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 8, 2023
Andre Russell - 13*
Sunil Narine - 12
Gautam Gambhir - 10
The Greatest Trio of KKR! pic.twitter.com/GBd1BvrlI7Most Player of the match awards for KKR in IPL history:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 8, 2023
Andre Russell - 13*
Sunil Narine - 12
Gautam Gambhir - 10
The Greatest Trio of KKR! pic.twitter.com/GBd1BvrlI7
केकेआर के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड इन्हें मिला
आंद्रे रसेल IPL के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का खिताब अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज कर केकेआर के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने के बाद रसेल इस रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. इस मामले में उन्होंने सुनील नरेन और गौतम गंभीर को भी पछाड़ दिया है. आंद्रे रसेल इस अवॉर्ड को 13 बार अपने नाम करके इस मामले में पहले नंबर पर हैं. वहीं, इस रेस में दूसरे नंबर पर काबिज सुनील नरेन ने इस खिताब को 12 बार हासिल किया है. इसके अलावा तीसरे पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने केकेआर के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड 10 बार जीता है.
पढ़ें- IPL 2023 : KKR के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, खास उपलब्धि अपने नाम कर बना नंबर 1