नई दिल्ली : IPL 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दिल्ली के ओपनर फिल साल्ट के बीच गरगर्मी देखने को मिली. मैच में सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. उस समय सिराज अपनी गेंद को बाउंड्री पार जाता देखकर भड़क गए. इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. यह घटना दिल्ली के रन चेज के दौरान पावर-प्ले के आखिरी ओवर में हुई थी. इसके बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मोहम्मद सिराज और फिल साल्ट के बीच झगड़ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिराज का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. सिराज फिल साल्ट को उंगली दिखाकर कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ जाता है तो अंपायर और दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर मामले को शांत कराते हैं. सिराज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच 2 ओवर डाले और बिना विकेट झटके 28 रन दिए. इससे सिराज परेशान होने लगे और अपना आपा खो बैठे. वहीं, फिल साल्ट ने सिराज की गेंद पर लगातार 2 छक्के और 1 चौका जड़ा. इसके बाद जब सिराज ने गेंद डाली तो अंपायर ने उसे वाइड बॉल करार दे दिया था.
-
That's really unnecessary attitude from Siraj| #RCBvDC #MohammedSiraj pic.twitter.com/8tuxy2tIJR
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That's really unnecessary attitude from Siraj| #RCBvDC #MohammedSiraj pic.twitter.com/8tuxy2tIJR
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) May 6, 2023That's really unnecessary attitude from Siraj| #RCBvDC #MohammedSiraj pic.twitter.com/8tuxy2tIJR
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) May 6, 2023
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो रहे फिल साल्ट ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. साल्ट ने 45 गेंद में 87 रन की ताबड़तोतड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 193.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 8 चौके और 6 छक्के लागए. इसके फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी पर 20 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. मैच समाप्त होने के बाद मोहम्मद सिराज ने फिल साल्ट को लगाकर उन्हें शानदार पारी खेलने के लिए बधाई भी दी. इस तरह दो खिलाड़ियों की ‘जंग’ में आखिरकार क्रिकेट की जीत हुई.
(आईएएनएस)