मुंबई : महिला प्रीमियर लीग में आज चैंपियन बनने के लिए फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस खिताब के लिए भिड़ेंगी. मेग के टीम ने डब्ल्यूपीएल में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दिल्ली ने मेग के अगुआई में आठ में से 6 मैच जीते जबकि दो में हार झेलनी पड़ी.
-
Photoshoots like these 📸📸
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What a lovely sight to see the two captains ahead of the #TATAWPL Final 🏆 pic.twitter.com/8MbkTIAcfj
">Photoshoots like these 📸📸
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 25, 2023
What a lovely sight to see the two captains ahead of the #TATAWPL Final 🏆 pic.twitter.com/8MbkTIAcfjPhotoshoots like these 📸📸
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 25, 2023
What a lovely sight to see the two captains ahead of the #TATAWPL Final 🏆 pic.twitter.com/8MbkTIAcfj
हेड टू हेड
महिला प्रीमियर लीग में अभी तक मुंबई और दिल्ली के बीच दो मैच हुए. आज तीसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच लीग में पहला मैच नौ मार्च को खेला गया था. इस मैच में मुंबई ने आठ विकेट से दिल्ली को मात दी थी. 20 मार्च को दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली ने पिछली हार का बदला लेते हुए जीत दर्ज की.
दिल्ली की धाकड़ बल्लेबाज हैं मेग और शेफाली
मेग और शेफाली वर्मा दिल्ली की मैच विनर प्लेयर हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेग ने आठ मैचों में 310 रन बनाए हैं. उसका स्ट्राइक रेट 141.55 का है. मेग डब्ल्यूपीएल की टॉप रन स्कोरर है. वहीं शेफाली भी शानदार फॉर्म में हैं. शेफाली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 विश्व कप जीता है. शेफाली ने आठ मैचों में 241 रन जड़े हैं. उसका स्ट्राइक रेट 182.57 का है.
नेट और हेले मुंबई की ताकत
नेट सीवर ब्रंट ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नेट ने नौ मैचों में 272 रन ठोके हैं. उसका स्ट्राइक रेट 149.45 है. नेट लीग में तीसरी खिलाड़ी है जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज ने नौ मैचों में 258 रन बनाए. हेले का स्ट्राइक रेट 127.09 है. मैथ्यूज 13 विकेट भी ले चुकी हैं. दिल्ली की गेंदबाज शिखा पांडे भी रंग में हैं. पांडे ने आठ मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. वहीं मुंबई की साइका इशाक नौ मैचों में 15 विकेट ले चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- WPL 2023: यूपी वॉरियर्स की कप्तान हीली ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस से मिली हार का मुख्य कारण बताया