मुंबई: क्विंटन डी कॉक (140 नाबाद) और कप्तान केएल राहुल (68 नाबाद) की 121 गेंदों में 210 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी और मोहसिन खान (3/20) और स्टोइनिस (3/23) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 211 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए. हालांकि, एकतरफा लग रहे मैच को कोलकाता ने भी अंत तक पकड़े रखा लेकिन लास्ट दो बॉल पर दो विकेट जाने के साथ ही मैच भी उसके हाथ से चला गया. वहीं, इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. शानदार बल्लेबाजी के लिए डी कॉक 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.
आखिरी दो गेंदों ने बदला 'खेल': टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में कोलकाता सिर्फ 208 रन बना पाई. आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी. रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ला खड़ा किया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर जीत लखनऊ की झोली में डाल दी.
-
WHAT. A. GAME !!@LucknowIPL clinch a thriller by 2 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/7AkXzwfeYk
">WHAT. A. GAME !!@LucknowIPL clinch a thriller by 2 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
Scorecard - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/7AkXzwfeYkWHAT. A. GAME !!@LucknowIPL clinch a thriller by 2 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
Scorecard - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/7AkXzwfeYk
बड़े स्कोर का कोलकाता पर दिखा दबाव: 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत वेंकटेश अय्यर और अभिजीत तोमर ने की, जहां अय्यर गेंदबाज मोहसिन खान के ओवर की चौथी गेंद पर डी कॉक को कैच थमा बैठे. उनके बाद नितीश राणा क्रीज पर आए और तोमर के साथ पारी के आगे बढ़ाया. हालांकि, खान ने अपने तीसरे ओवर में लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई. इस दौरान तोमर केएल राहुल को कैच थमा बैठे और आठ गेंद पर चार रन ही बना सके.
नितीश राणा ने आवेश के ओवर में जड़े पांच चौके: उनके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए. वहीं, चौथे ओवर में बल्लेबाज नितीश राणा ने अपनी कलाइयों को खोलते हुए गेंदबाज आवेश खान के ओवर में पांच चौके जड़े. बल्लेबाज इतना ही नहीं रुके, दूसरे छोर पर मौजूद श्रेयस अय्यर भी अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाते नजर आए. उन्होंने गेंदबाज जेशन होल्डर के पांचवें ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा, जहां बल्लेबाजों ने ओवर में 16 रन बटोरे और गेंदबाज गौथम के छठे ओवर में 13 रन बटोरे, जिसमें राणा ने एक बार फिर तीन चौके जड़े. पॉवरप्ले के दौरान टीम ने दो विकेट गंवाकर 60 रन बनाए.
-
Quinton de Kock is adjudged Player of the Match for his excellent knock of 140* off 70 deliveries as #LSG win by 2 runs against #KKR.#TATAIPL #KKRvLSG pic.twitter.com/XpVI8pdwta
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Quinton de Kock is adjudged Player of the Match for his excellent knock of 140* off 70 deliveries as #LSG win by 2 runs against #KKR.#TATAIPL #KKRvLSG pic.twitter.com/XpVI8pdwta
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022Quinton de Kock is adjudged Player of the Match for his excellent knock of 140* off 70 deliveries as #LSG win by 2 runs against #KKR.#TATAIPL #KKRvLSG pic.twitter.com/XpVI8pdwta
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
42 रन बनाकर पवेलियन लौटे राणा: वहीं, 8वें ओवर पर केकेआर ने राणा का विकेट खो दिया, जहां बल्लेबाज 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे. राणा को के गौथम ने स्टोइनिस के हाथों कैच कराया. उनके बाद विकेटकीपर सैम बिलिंग्स क्रीज पर आए और अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई और अय्यर ने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अय्यर ने इस दौरान तीन छक्के और चार चौके जड़े. गेंदबाज सैम बिलिंग्स को पहली सफलता अय्यर के रूप में मिली. उनके बाद आंद्र रसेल क्रीज पर आए. अय्यर के आउट होने के बाद रवि बिश्नोई ने बिलिंग्स को वापस पवेलियन भेज दिया. इस दौरान बिलिंग्स 24 गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके की मदद से 36 रन बनाए.
रिंकू और नारेन से थी जीत दिलाने की उम्मीद: मोहसिन खान को तीसरी सफलता हाथ लगी, उन्होंने पांच के स्कोर पर रसेल को आउट किया. उनके बाद अब क्रीज पर दोनों बल्लेबाज नए थे. केकेआर ने रिंकू सिंह और सुनील नारेन के बल पर जीत की उम्मीद जताई. दोनों बल्लेबाजों ने तीन ओवर पर 46 रन बटोरे. तीन ओवर में नारेन ने तीन छक्के और सिंह ने दो छक्के जड़े. वहीं, दोनों बल्लेबाजों के बीच 18 गेंदों पर तोबड़तोड़ 50 रन की साझेदारी हुई, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल थे.
कोलकाता को जीत के बेहग करीब ले आए थे रिंकू: 20वां ओवर स्टोइनिस ने फेंका. स्ट्राइक पर रिंकू सिंह मौजूद थे और टीम को 6 गेंदों पर 21 रन की जरूरत थी. सिंह ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर दो रन लिए. सिंह ने 18 रन बटोरे, लेकिन पांचवीं गेंद पर गेंद को हिट करते समय लुइस को कैच थमा बैठे. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के बिलकुल करीब पहुंचा दिया. बल्लेबाज ने 15 गेंद पर 40 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं.
आखिरी गेंद पर यादव हुए क्लीन बोल्ड: उनके बाद उमेश यादव क्रीज पर आए और अब टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर तीन रन की जरूरत थी और यादव स्ट्राइक पर मौजूद थे. कड़े मुकाबले में स्टोइनिस ने आखिरी गेंद पर यादव को क्लीन बोल्ड करते हुए यह जीत लखनऊ की झोली में डाल दी. नारेन सात गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टोइनिस और मोहसिन खान ने लखनऊ के लिए 3-3 विकेट झटके.
-
#LSG become the second team to qualify for the #TATAIPL 2022 Playoffs 🎉 pic.twitter.com/gaK0idsJ84
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#LSG become the second team to qualify for the #TATAIPL 2022 Playoffs 🎉 pic.twitter.com/gaK0idsJ84
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022#LSG become the second team to qualify for the #TATAIPL 2022 Playoffs 🎉 pic.twitter.com/gaK0idsJ84
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी बैटिंग: इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल ने संभलकर खेला और खराब गेंदों पर बाउंड्री लगाते रहे. इस बीच, डी कॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
वहीं, दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 12.4 ओवरों में 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान, कप्तान राहुल ने भी 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसी के साथ दोनों कोलकाता के गेंदबाजों पर जमकर पर बरस रहे थे, जिससे 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 122 रन हो गए.
कॉक और राहुल की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी: 16वां ओवर फेंकने आए वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर डी कॉक ने दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को और तेजी से आगे बढ़ाया. इस दौरान डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में आईपीएल का दूसरा शतक जड़ दिया. 19वां ओवर फेंकने आए साउदी की गेंदों पर दोनों ने 27 रन बटोर लिए. इसके बाद, 20वें ओवर में रसेल की गेंदों पर 19 रन बनाए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए. इस दौरान, दोनों के बीच आईपीएल इतिहास की 121 गेंदों में 210 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
डीकॉक 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 70 गेंदों में 140 रन और कप्तान राहुल तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 68 नाबाद रन बनाए.
प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंची लखनऊ: कड़े मुकाबले और हाई स्कोरिंग मैच के बीच केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर मात्र 208 रन बनाए और दो रन से मैच को गंवा दिया. वहीं, लखनऊ इस जीत के साथ आईपीएल अंक तालिका में 18 अंक के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, गुजरात टाइटंस और लखनऊ, दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.