नई दिल्ली : आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले फ्रंचाइजी टीमों को तैयार करने में जुटे हैं. दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर ) ने आज इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के नए सत्र के लिए नई जर्सी लॉंच की. फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई जर्सी पहने खिलाड़ियों का वीडियो लॉंच किया. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जो इन दिनों पीठ के दर्द के कारण नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं.
-
Making a statement yet again, in Purple & Gold! 💜💛#AmiKKR #KKR #IPL2023 pic.twitter.com/3YsIr4CcCK
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Making a statement yet again, in Purple & Gold! 💜💛#AmiKKR #KKR #IPL2023 pic.twitter.com/3YsIr4CcCK
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 25, 2023Making a statement yet again, in Purple & Gold! 💜💛#AmiKKR #KKR #IPL2023 pic.twitter.com/3YsIr4CcCK
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 25, 2023
केकेआर में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. वहीं वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे युवा भी हैं. टीम की नई जर्सी बैंगनी और सुनहरे रंग की है. राइडर्स का पहला मुकाबला एक अप्रैल को पंजाब किंग्स से होगा. केकेआर का दूसरी भिड़ंत 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ईडन गार्डन्स कोलकाता में होगी. ई़डन रॉयल का घरेलू मैदान है.
आईपीएल 2022 में केकेआर ने 14 मैचों में से छह में जीत दर्ज की थी. कोलकाता को आठ मैचों में हार मिली थी. केकेआर 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही. कोलकाता नाइट राइडर्स की स्कवॉयड में 22 खिलाड़ी हैं जिनमें आठ विदेशी हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी में केकेआर ने शाकिब अल हसन ( 1.50 करोड़ रुपये ), एन जगदीसन ( 90 लाख रुपये ), वैभव अरोड़ा ( 60 लाख रुपये ), डेविड विसे ( 1 करोड़ रुपये ), कुलवंत खेजरोलिया ( 20 लाख रुपये ), सुयश शर्मा ( 20 लाख रुपये ), लिटन दास ( 50 लाख रुपये ) और मनदीप सिंह ( 50 लाख ) को खरीदा था.
केकेआर (KKR ) ने कई खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है. इन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर ( कप्तान ), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Gujarat Titans New Jersey Unveiled : नए सीजन में नई जर्सी में दिखेगी पंड्या की टीम