चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को लात मारने के कारण आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई.
कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाए हालांकि वह अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिखे. उनकी टीम ने छह रन से मैच जीता.
आईपीएल वेबसाइट ने जारी किए एक बयान में कहा, "कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है. इसके लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है."
बता दें कि, विराट पर धारा 2.2 के तहत क्रिकेट उपकरणों या फिर मैदान पर रखे उपकरणों पर गुस्सा दिखाने के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है.
इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे.
नोर्टजे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार, रबाडा ने शुरू किया अभ्यास
कोहली को जैसन होल्डर ने शॉर्ट गेंद पर डीप में विजय शंकर के हाथों लपकवाया. इसके बाद टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि कोहली हताशा में डगआउट में कुर्सी को पैर से मार रहे थे.