ETV Bharat / sports

IPL 2022: इस खबर को पढ़कर आप समझ जाएंगे आईपीएल ट्रॉफी पर किसका होगा कब्जा - आईपीएल 2022 फाइनल

आईपीएल सीजन में प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. इस फॉर्मेट के लागू होने के बाद केवल तीन मौके ही ऐसे आए, जब क्वॉलीफायर-1 की विजेता टीम चैम्पियन नहीं बनी. फिलहाल, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस मुकाबला अपने नाम कर सकती है.

IPL 2022 Final Match  IPL 2022  IPL Final Match  Gujarat Titans can win IPL Final  Sports News  Cricket News  गुजरात टाइटंस  गुजरात टाइटंस आईपीएल फाइनल में  आईपीएल 2022 फाइनल  IPL 2022 का फाइनल मुकाबला
IPL 2022 Final Match
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:04 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. अपना डेब्यू सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने क्वॉलीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

बता दें, अब रविवार यानी 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस अपने होमग्राउंड अहमदाबाद में दूसरे क्वॉलीफायर मैच की विजेता का सामना करेगी. दूसरा क्वॉलीफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाना है. आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस सामने वाली टीम पर भारी पड़ सकती है.

अब बहुत जरूरी बात जान लीजिए...

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल तीन मौके ही ऐसे आए, जब क्वॉलीफायर-1 की विजेता टीम चैम्पियन नहीं बनी हो. साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2017 के सीजन में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीम क्वॉलीफायर-1 में जीत हासिल करने के बावजूद फाइनल मुकाबला हार गई थी. बाकी आठ मौकों पर क्वॉलीफायर-1 की विजेता टीम ही चैम्पियन बनने में कामयाब रही. आइए बताते हैं...

  • साल 2011 क्वॉलीफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में चेन्नई 58 रन से जीती
  • साल 2012 क्वॉलीफायर-1: कोलकाता नाइट राइडर्स 18 रन से जीता. फाइनल में कोलकाता पांच विकेट से जीती
  • साल 2013 क्वॉलीफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने 48 रन से मुकाबला जीता. फाइनल में मुंबई की 23 रन से जीत हुई
  • साल 2014 क्वॉलीफायर-1: कोलकाता नाइट राइडर्स की 28 रन से जीत. फाइनल में कोलकाता ने तीन विकेट से जीत दर्ज की
  • साल 2015 क्वॉलीफायर-1: मुंबई इंडियंस की 25 रन से जीत. फाइनल में भी मुंबई ने 41 रन से जीत हासिल की
  • साल 2016 क्वॉलीफायर-1: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में सनराइजर्स ने आठ रन से मुकाबला जीता
  • साल 2017 क्वॉलीफायर-1: राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स 20 रन से जीता. फाइनल में मुंबई इंडियंस एक रन से विजयी हुई
  • साल 2018 क्वॉलीफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में चेन्नई ने आठ विकेट से जीत हासिल की
  • साल 2019 क्वॉलीफायर-1: मुंबई इंडियंस ने छह विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में मुंबई की एक रन से जीत
  • साल 2020 क्वॉलीफायर-1: मुंबई इंडियंस 57 रन से विजयी रही. फाइनल में भी मुंबई पांच विकेट से विजेता बनी
  • साल 2021 क्वॉलीफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में भी चेन्नई 27 रन से जीती

आइए बताते हैं प्लेऑफ फॉर्मेट के बारे में...

आईपीएल में प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत साल 2011 में हुई थी, जिसके बाद से कुल चार मुकाबले आयोजित होने लगे. इससे पहले साल 2008, 2009 और 2010 के आईपीएल सीजन में दो-दो सेमीफाइनल और एक-एक फाइनल मुकाबले का प्रावधान था. प्लेऑफ में क्वॉलीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वॉलीफायर 2 और फाइनल मुकाबले आयोजित होते हैं. अंक तालिका में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें क्वॉलीफायर-1 खेलती हैं, जिसकी विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती हैं. वहीं, हारने वाली टीम को क्वॉलीफायर-2 में भाग लेने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Till Now: छक्कों का नया रिकॉर्ड...और इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. अपना डेब्यू सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने क्वॉलीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

बता दें, अब रविवार यानी 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस अपने होमग्राउंड अहमदाबाद में दूसरे क्वॉलीफायर मैच की विजेता का सामना करेगी. दूसरा क्वॉलीफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाना है. आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस सामने वाली टीम पर भारी पड़ सकती है.

अब बहुत जरूरी बात जान लीजिए...

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल तीन मौके ही ऐसे आए, जब क्वॉलीफायर-1 की विजेता टीम चैम्पियन नहीं बनी हो. साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2017 के सीजन में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीम क्वॉलीफायर-1 में जीत हासिल करने के बावजूद फाइनल मुकाबला हार गई थी. बाकी आठ मौकों पर क्वॉलीफायर-1 की विजेता टीम ही चैम्पियन बनने में कामयाब रही. आइए बताते हैं...

  • साल 2011 क्वॉलीफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में चेन्नई 58 रन से जीती
  • साल 2012 क्वॉलीफायर-1: कोलकाता नाइट राइडर्स 18 रन से जीता. फाइनल में कोलकाता पांच विकेट से जीती
  • साल 2013 क्वॉलीफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने 48 रन से मुकाबला जीता. फाइनल में मुंबई की 23 रन से जीत हुई
  • साल 2014 क्वॉलीफायर-1: कोलकाता नाइट राइडर्स की 28 रन से जीत. फाइनल में कोलकाता ने तीन विकेट से जीत दर्ज की
  • साल 2015 क्वॉलीफायर-1: मुंबई इंडियंस की 25 रन से जीत. फाइनल में भी मुंबई ने 41 रन से जीत हासिल की
  • साल 2016 क्वॉलीफायर-1: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में सनराइजर्स ने आठ रन से मुकाबला जीता
  • साल 2017 क्वॉलीफायर-1: राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स 20 रन से जीता. फाइनल में मुंबई इंडियंस एक रन से विजयी हुई
  • साल 2018 क्वॉलीफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में चेन्नई ने आठ विकेट से जीत हासिल की
  • साल 2019 क्वॉलीफायर-1: मुंबई इंडियंस ने छह विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में मुंबई की एक रन से जीत
  • साल 2020 क्वॉलीफायर-1: मुंबई इंडियंस 57 रन से विजयी रही. फाइनल में भी मुंबई पांच विकेट से विजेता बनी
  • साल 2021 क्वॉलीफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में भी चेन्नई 27 रन से जीती

आइए बताते हैं प्लेऑफ फॉर्मेट के बारे में...

आईपीएल में प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत साल 2011 में हुई थी, जिसके बाद से कुल चार मुकाबले आयोजित होने लगे. इससे पहले साल 2008, 2009 और 2010 के आईपीएल सीजन में दो-दो सेमीफाइनल और एक-एक फाइनल मुकाबले का प्रावधान था. प्लेऑफ में क्वॉलीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वॉलीफायर 2 और फाइनल मुकाबले आयोजित होते हैं. अंक तालिका में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें क्वॉलीफायर-1 खेलती हैं, जिसकी विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती हैं. वहीं, हारने वाली टीम को क्वॉलीफायर-2 में भाग लेने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Till Now: छक्कों का नया रिकॉर्ड...और इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.