ETV Bharat / sports

Hot Saachi Marwah : हीरोईन सी दिखती है, हीरो की भांजी है, केकेआर के कप्तान की हैं वाइफ - साची मारवाह

Hot Saachi Marwah : कोलकता नाइट राइडर्स आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. अपना पहला मैच राइडर्स पंजाब किंग्स से हारी थी. कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा हैं जिनकी वाइफ इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट और ग्लैमरस लुक से छाई रहती हैं.

kkr skipper nitish rana s Hot wife saachi marwah is the niece of star govinda
nitish rana
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : दो बार की आईपीएल चैंपियन ( 2012, 2014 ) कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा जहां अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वहीं उनकी हॉट वाइफ खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. नीतीश की गॉर्जियस लेडी साची मारवाह बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर देती हैं. साची बॉलीवुड के सुपर स्टार रहे गोविंदा की भांजी हैं. सांची पेश से आर्किटक्चूयल डिजाइनर हैं.

साची मारवाह ( Saachi Marwah ) के इंस्टाग्राम पर 86K फोलोअर्स हैं. साची हॉट और बॉल्ड पिक्चर इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. नीतीश राणा और साची ने लगभग 3 साल तक डेट किया. दोनों ने साल 2016 में एंग्जेमेंट की. 19 फरवरी 2019 को नीतीश और साची ने सात फेरे लिये. सांची की भाई परमवीर नीतीश का बेस्ट फ्रेंड हैं. नीतीश और साची की जोड़ी बेहद खूबसूरत है. ऐसा लगता है दोनों एक-दूजे के लिए बने हैं. साची जहां हॉट हैं वहीं नीतीश हैंडसम. नीतीश भी किसे फिल्मी सितारे से कम नहीं हैं.

Nitish Rana Saachi Marwah
2019 में की थी दोनों ने शादी

नीतीश राणा क्रिकेट करियर
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें एक वनडे और दो टी20 हैं. राणा स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. 23 जुलाई 2021 को नीतीश ने वनडे में डेब्यू किया था. पहले मुकाबले में नीतीश ने सात रन बनाए थे. 28 जुलाई 2021 को उन्होंने टी20 में श्रीलंका के ही खिलाफ डेब्यू किया था.

Nitish Rana Saachi Marwah
गोविंदा की भांजी हैं साची मारवाह

पहले मुकाबले में नीतीश ने 9 और दूसरे 6 रन बनाए थे. नीतीश 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में खेल रहे हैं. केकेआर से पहले वो मुंबई इंडियंस में खेलते थे. राणा अभी तक 92 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने कुल 2205 रन बनाए हैं. नीतीश आईपीएल में 15 फिफ्टी लगा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- KKR vs RCB : केकेआर पर आरसीबी रही है भारी, जानिए फॉफ के खिलाफ नीतीश की क्या है तैयारी

नई दिल्ली : दो बार की आईपीएल चैंपियन ( 2012, 2014 ) कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा जहां अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वहीं उनकी हॉट वाइफ खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. नीतीश की गॉर्जियस लेडी साची मारवाह बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर देती हैं. साची बॉलीवुड के सुपर स्टार रहे गोविंदा की भांजी हैं. सांची पेश से आर्किटक्चूयल डिजाइनर हैं.

साची मारवाह ( Saachi Marwah ) के इंस्टाग्राम पर 86K फोलोअर्स हैं. साची हॉट और बॉल्ड पिक्चर इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. नीतीश राणा और साची ने लगभग 3 साल तक डेट किया. दोनों ने साल 2016 में एंग्जेमेंट की. 19 फरवरी 2019 को नीतीश और साची ने सात फेरे लिये. सांची की भाई परमवीर नीतीश का बेस्ट फ्रेंड हैं. नीतीश और साची की जोड़ी बेहद खूबसूरत है. ऐसा लगता है दोनों एक-दूजे के लिए बने हैं. साची जहां हॉट हैं वहीं नीतीश हैंडसम. नीतीश भी किसे फिल्मी सितारे से कम नहीं हैं.

Nitish Rana Saachi Marwah
2019 में की थी दोनों ने शादी

नीतीश राणा क्रिकेट करियर
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें एक वनडे और दो टी20 हैं. राणा स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. 23 जुलाई 2021 को नीतीश ने वनडे में डेब्यू किया था. पहले मुकाबले में नीतीश ने सात रन बनाए थे. 28 जुलाई 2021 को उन्होंने टी20 में श्रीलंका के ही खिलाफ डेब्यू किया था.

Nitish Rana Saachi Marwah
गोविंदा की भांजी हैं साची मारवाह

पहले मुकाबले में नीतीश ने 9 और दूसरे 6 रन बनाए थे. नीतीश 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में खेल रहे हैं. केकेआर से पहले वो मुंबई इंडियंस में खेलते थे. राणा अभी तक 92 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने कुल 2205 रन बनाए हैं. नीतीश आईपीएल में 15 फिफ्टी लगा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- KKR vs RCB : केकेआर पर आरसीबी रही है भारी, जानिए फॉफ के खिलाफ नीतीश की क्या है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.