ETV Bharat / sports

IPL 2023 : श्रेयस अय्यर और शाकिब हल हसन पूरे सीजन से बाहर, KKR ने इस धाकड़ ओपनर को किया साइन - kolkata knight riders

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टाटा आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को शामिल किया है. बता दें कि चोटिल कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह जेसन रॉय को केकेआर ने 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया है.

shreyas iyer
श्रेयस अय्यर
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में सभी टीमें चोटिल खिलाड़ियों के चलते प्रभावित हुई हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अब तगड़ा झटका लगा है. केकेआर के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट की सर्जरी होगी ऐसे में वो आईपीएल के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पायेंगे. दोनों मुख्य खिलाड़ी के टीम में मौजूद न होने के कारण केकेआर के टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय को किया साइन
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर की जगह इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर दाएं हाथ के बल्लेबाज जेसन रॉय को टाटा आईपीएल 2023 के लिए अपने स्क्वाड में शामिल किया है. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए हुई खिलाड़ियों की निलामी में जेसन रॉय का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था लेकिन वो अनसोल्ड रहे थे. हालांकि अब केकेआर ने रॉय को उनके बेस प्राइस से ज्यादा कीमत चुकाते हुए 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया है. जेसन रॉय इससे पहले साल 2017 में गुजरात लॉयन्स, साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स और साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

जेसन रॉय के आईपीएल रिकॉर्ड्स
जेसन रॉय ने साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 5 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 150 रन बनाए थे. वहीं जेसन रॉय ने 2017 से अब तक कुल 13 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.90 के औसत से कुल 329 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 91 रन हैं और उनके नाम दो आईपीएल अर्धशतक भी हैं. 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 64 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक रेट के साथ 1522 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व विश्वकप से भी दूर हो जाएंगे श्रेयस अय्यर, विदेश में होगी सर्जरी

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में सभी टीमें चोटिल खिलाड़ियों के चलते प्रभावित हुई हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अब तगड़ा झटका लगा है. केकेआर के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट की सर्जरी होगी ऐसे में वो आईपीएल के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पायेंगे. दोनों मुख्य खिलाड़ी के टीम में मौजूद न होने के कारण केकेआर के टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय को किया साइन
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर की जगह इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर दाएं हाथ के बल्लेबाज जेसन रॉय को टाटा आईपीएल 2023 के लिए अपने स्क्वाड में शामिल किया है. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए हुई खिलाड़ियों की निलामी में जेसन रॉय का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था लेकिन वो अनसोल्ड रहे थे. हालांकि अब केकेआर ने रॉय को उनके बेस प्राइस से ज्यादा कीमत चुकाते हुए 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया है. जेसन रॉय इससे पहले साल 2017 में गुजरात लॉयन्स, साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स और साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

जेसन रॉय के आईपीएल रिकॉर्ड्स
जेसन रॉय ने साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 5 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 150 रन बनाए थे. वहीं जेसन रॉय ने 2017 से अब तक कुल 13 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.90 के औसत से कुल 329 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 91 रन हैं और उनके नाम दो आईपीएल अर्धशतक भी हैं. 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 64 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक रेट के साथ 1522 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व विश्वकप से भी दूर हो जाएंगे श्रेयस अय्यर, विदेश में होगी सर्जरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.