ETV Bharat / sports

Jos Buttler : आईपीएल 2022 में बने थे ऑरेंज कैप होल्डर बल्लेबाज, इस सीजन में बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड - राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2023 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बटलर का प्रदर्शन इस सीजन में उनके नाम के अनुरूप नहीं रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट होकर बटलर के नाम आईपीएल का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस खबर में जानिए...

jos buttler
जोस बटलर
author img

By

Published : May 20, 2023, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. इस खेल में कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता है. किसी भी बल्लेबाज का खराब दौर कब शुरू हो जाए कुछ पता नहीं चलता है. आईपीएल के इस 16वें सीजन के शुरू होने से पहले कौन यह अंदाजा लगा सकता था कि पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन में एक-एक रन बनाने को तरस जाएंगे. बता दें कि बटलर आईपीएल 2023 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट होकर उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ लिया है.

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार डक पर हुए आउट
शुक्रवार पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टाटा आईपीएल 2023 का 66वां मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात दी. इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इस सीजन में बटलर का यह पांचवी बार शून्य का स्कोर था. इसी के साथ उनके नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 5 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच में उन्होंने अपने डक की हैट्रिक भी लगाई, इससे पहले पंजाब किंग्स और आरसीबी के खिलाफ मैच में भी वो शून्य पर आउट हुए थे.

बटलर से पहले हर्शल गिब्स (डेक्कन चार्जर्स, 2009), मिथुन मन्हास (पुणे वारियर्स इंडिया, 2011), मनीष पांडे (सनराइजर्स हैदराबाद, 2012), शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स, 2020), निकोलस पूरन (सनराइजर्स हैदराबाद, 2021) और इयोन मोर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स, 2021) सभी के नाम एक सीजन में 4 आईपीएल डक थे.

आईपीएल 2023 से पहले था सिर्फ एक डक
जोस बटलर एक धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हैं, जब वो फॉर्म में होते हैं तो उनके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज भी पानी भरते नजर आते हैं. लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वो 5 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए. बटलर साल 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं और मजे की बात यह है कि साल 2016-2022 के बीच 81 आईपीएल पारियों में बटलर महज एक बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे.

ये भी पढ़ें - Virat Kohli 6th IPL Century : मेंटर का विराट से है 36 का आंकड़ा, टीम ने दी शतक की बधाई

नई दिल्ली : क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. इस खेल में कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता है. किसी भी बल्लेबाज का खराब दौर कब शुरू हो जाए कुछ पता नहीं चलता है. आईपीएल के इस 16वें सीजन के शुरू होने से पहले कौन यह अंदाजा लगा सकता था कि पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन में एक-एक रन बनाने को तरस जाएंगे. बता दें कि बटलर आईपीएल 2023 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट होकर उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ लिया है.

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार डक पर हुए आउट
शुक्रवार पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टाटा आईपीएल 2023 का 66वां मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात दी. इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इस सीजन में बटलर का यह पांचवी बार शून्य का स्कोर था. इसी के साथ उनके नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 5 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच में उन्होंने अपने डक की हैट्रिक भी लगाई, इससे पहले पंजाब किंग्स और आरसीबी के खिलाफ मैच में भी वो शून्य पर आउट हुए थे.

बटलर से पहले हर्शल गिब्स (डेक्कन चार्जर्स, 2009), मिथुन मन्हास (पुणे वारियर्स इंडिया, 2011), मनीष पांडे (सनराइजर्स हैदराबाद, 2012), शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स, 2020), निकोलस पूरन (सनराइजर्स हैदराबाद, 2021) और इयोन मोर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स, 2021) सभी के नाम एक सीजन में 4 आईपीएल डक थे.

आईपीएल 2023 से पहले था सिर्फ एक डक
जोस बटलर एक धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हैं, जब वो फॉर्म में होते हैं तो उनके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज भी पानी भरते नजर आते हैं. लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वो 5 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए. बटलर साल 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं और मजे की बात यह है कि साल 2016-2022 के बीच 81 आईपीएल पारियों में बटलर महज एक बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे.

ये भी पढ़ें - Virat Kohli 6th IPL Century : मेंटर का विराट से है 36 का आंकड़ा, टीम ने दी शतक की बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.