मुंबई: मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को कहा कि उनके स्थानीय खिलाड़ी घर लौट गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और श्रीलंका के मुख्य कोच महेला जयवर्धने मालदीव के रास्ते जाएंगे.
पांच बार की चैम्पियन टीम ने कई ट्वीट करके अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की यात्रा की जानकारी दी.
टीम ने कहा, "भारतीय खिलाड़ी अपने अपने शहर लौट गए हैं. कोरोना संबंधी सभी यात्रा और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया. मुंबई और अहमदाबाद के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अहमदाबाद के रास्ते चार्टर्ड उड़ान से जाएंगे. विमान के चालक दल ने दिल्ली में टीम होटल में सात दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है."
-
🏏 MI has consulted the concerned cricket boards through BCCI & updated them about the travel arrangements made for their respective players.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🏏 MI has consulted the concerned cricket boards through BCCI & updated them about the travel arrangements made for their respective players.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2021🏏 MI has consulted the concerned cricket boards through BCCI & updated them about the travel arrangements made for their respective players.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2021
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य विशेष विमान से मालदीव जाएंगे. मुंबई इंडियंस ने मालदीव में उनके 14 दिन के पृथकवास का इंतजाम किया है."
मुंबई टीम में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन और नाथन कूल्टर नाइल हैं.
शाकिब और मुस्ताफिजुर चार्टर फ्लाइट से बांग्लादेश पहुंचे
न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी चार्टर्ड उड़ानों से आकलैंड, जोहानिसबर्ग और त्रिनिदाद जाएंगे.