हैदराबाद : आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 65वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच पर सिर्फ इन दोनों टीमों का नहीं बल्कि अन्य टीमों के भी निगाहें रहेंगी, क्योंकि आज खेले जाने वाले मैच के परिणाम से अनेक टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता खुलने और बंद होने की संभावना है. आज अगर दिल्ली कैपिटल्स की तरह सनराइजर्स हैदराबाद भी उलट फेर करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा देती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की लाटरी लग जाएगी और ये दोनों टीमें अपने आप प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी, जबकि मुंबई इंडियंस की भी संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
-
If SRH beat RCB today:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Chennai & Lucknow will qualify into the Play-offs. pic.twitter.com/rD1l94fWZd
">If SRH beat RCB today:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2023
Chennai & Lucknow will qualify into the Play-offs. pic.twitter.com/rD1l94fWZdIf SRH beat RCB today:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2023
Chennai & Lucknow will qualify into the Play-offs. pic.twitter.com/rD1l94fWZd
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच पर आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ साथ रोहित की मुंबई इंडियंस की पैनी नजर रहेगी और तीनों टीमें और उनके खिलाड़ी आज सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की दुआ कर रहे होंगे. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 15-15 अंक हैं और अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज का मैच हार जाती है तो उसको अगला मैच अपने घरेलू मैदान पर गुजरात के साथ खेलना है. गुजरात के साथ मैच जीतने के बाद भी उसके केवल 14 अंक हो पाएंगे. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के आगे नहीं निकल पाएगी और चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स एक साथ प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.
-
ℕ𝔼𝕍𝔼ℝ 𝔾𝕀𝕍𝔼 𝕌ℙ 💙#OneFamily #Believe #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians @ImRo45 pic.twitter.com/p8hZWiHCil
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ℕ𝔼𝕍𝔼ℝ 𝔾𝕀𝕍𝔼 𝕌ℙ 💙#OneFamily #Believe #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians @ImRo45 pic.twitter.com/p8hZWiHCil
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 17, 2023ℕ𝔼𝕍𝔼ℝ 𝔾𝕀𝕍𝔼 𝕌ℙ 💙#OneFamily #Believe #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians @ImRo45 pic.twitter.com/p8hZWiHCil
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 17, 2023
इसके बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तभी अंतिम 4 टीमों में अपना स्थान बना पाएगी, जब केकेआर, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स अपने अपने अगले मैच हार जाएं. इसीलिए आज का मैच न सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए अहम है, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ साथ मुंबई इंडियंस के प्ले ऑफ में जाने का फैसला करवाने वाला है.
मुंबई इंडियंस की स्थिति देखी जाए तो उसके 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आज के मैच के में हार के बाद अगर आखिरी मैच जीत भी लेती है, तो उसके अंक 14 ही रहेंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस बेहतर रन रेट के आधार पर ले प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. इसके साथ ही साथ मुंबई इंडियंस की नजर अपने आखिरी मैच को हर हालत में अच्छे रन रेट से जीतने पर होगी. तभी वह प्ले ऑफ में वह क्वालीफाई कर सकेगी.
इसे भी देखें.. SRH vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैं अब तक के आंकड़े, प्ले ऑफ में जाने के लिए जीत जरूरी