धर्मशाला: राजस्थान रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा 19 मई को पंजाब किंग्स के साथ होने वाले मुकाबले में उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. संदीप शर्मा ने कहा उनका यह अंतिम मैच है, इसलिए उनका पूरा प्रयास रहेगा कि इस मैच को अपने हाथों से ना जाने दे. राजस्थान रॉयल्स टीम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. कल होने वाले मैच में जीत को दर्ज करेंगे.
'टीम जीतने का प्रयास करेगी': संदीप शर्मा ने कहा खेल के मैदान में हार जीत तो चलती रहती है, लेकिन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा मैच की पहली पारी में अगर किसी गेंदबाज को 15 से 16 रन पड़ जाते हैं तो, यह चिंता का विषय नहीं है. वहीं, मैच के दूसरी पारी के डेथ ओवर में किसी गेंदबाज को 15 से 16 रन पड़ते हैं तो, वह जीत और हार का फैसला कर देते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है. टीम का मानना है कि जब टूर्नामेंट समाप्ति की ओर है तो, टीम अच्छा प्रदर्शन करने और अच्छी रन रेट से जीतने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में पहुंचा IPL, इन खासियतों की वजह से मिली विश्व में पहचान
धर्मशाला स्टेडियम की तारीफ की: संदीप शर्मा ने कहा धर्मशाला क्रिकेट काफी खूबसूरत है. इस स्टेडियम की तारीफ खुद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी की कर चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा जितना खूबसूरत यह स्टेडियम है, उतना ही रोमांचक मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के टीमों के बीच होने वाला है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पंजाब किंग्स को हराने के मकसद से मैदान में उतरेंगे. आज शाम राजस्थान रॉयल्स की टीम धर्मशाला स्टेडियम में उतरी और अपने आगामी मैच को लेकर अभ्यास भी किया.