हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर एक बहुत ही बड़ी अपटेड सामने आ रही है. दरअसल, आईपीएल-14 के शेष मुकाबले अब यूएई में खेले जाएंगे. इसकी औपचारिक घोषणा स्वयं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एएनआई को दिए अपने एक बयान में की.
जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल-14 में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते टूर्नामेंट को बीच सत्र के दौरान ही सस्पेंड कर दिया गया था और लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा तल रही थी कि बाकि के मैच कब और कहां देखने को मिलेंगे. लेकिन अब बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में कराने का फैसला किया है.
याद दिला दें कि, पिछले साल भी कोविड-19 के चलते आईपीएल 2020 के पूरे सीजन का आयोजन यूएई में ही देखने को मिली था.
-
IPL has been moved to UAE for this season: Vice-President BCCI Rajeev Shukla to ANI pic.twitter.com/wqEukw6KGP
— ANI (@ANI) May 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IPL has been moved to UAE for this season: Vice-President BCCI Rajeev Shukla to ANI pic.twitter.com/wqEukw6KGP
— ANI (@ANI) May 29, 2021IPL has been moved to UAE for this season: Vice-President BCCI Rajeev Shukla to ANI pic.twitter.com/wqEukw6KGP
— ANI (@ANI) May 29, 2021
बीसीसीआई ने शनिवार को हुई एसजीएम में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूएई में कराने के फैसले पर मुहर लगाई. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने यह फैसला इसलिए भी लिया है, क्योंकि सितम्बर-अक्टूबर में भारत में आमतौर पर मौसम खराब रहता है. गौरतलब है कि बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 मई को बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया था.
इस मीटिंग से पहले हालांकि बोर्ड यह संकेत दे चुका था कि यूएई में ही आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच खेले जा सकते हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों को 3 हफ्ते में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा कि, ''लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गई है. 18 सितंबर शनिवार है, वहीं 19 सितंबर रविवार है. लिहाजा, बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा. इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है.''