ETV Bharat / sports

IPL - चेन्नई ने मुंबई को दिए शुरुआती झटके - क्रिकेट समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. (स्कोर अपडेट जारी है)

चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:22 PM IST

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दोबारा शुरुआत हो चुकी है. आज के मुकाबले में चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस चार विकेट खो चुकी है. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई इंडियंस को तीसरी झटका दिया है. सूर्य कुमार यादव तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. फिलहाल, पोलार्ड और सौरभ तिवारी क्रिज पर मौजूद हैं.

चेन्नई की तरह ऋतुराज गायकवाड़ सर्वाधिक 88 रन बना कर नाबाद रहे. रविंद्र जडेजा ने 26, ड्वेन ब्रावो ने 23 रन बनाए. चेन्नई की पारी में कुल सात छक्के लगे. इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने 12 चौके भी जड़े.

बता दें कि दो चरणों में खेला जा रहा आईपीएल का यह 30वां मैच है. आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियन्स के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में कीरोन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डुप्लेसिस को पवैलियन की राह दिखा दी. इसके बाद दूसरे ओवर में मोइन अली को मिलाने (Milne) ने अपना शिकार बनाया. चेन्नई के दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके.

तीसरे ओवर में भी मुंबई के गेंदबाजों का कहर जारी रहा. ट्रेंट बोल्ट ने चेन्नई के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को राहुल चाहर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद पावर प्ले के अंतिम ओवर में कप्तान एमएस धोनी भी सस्ते में पवैलियन लौट गए.

धोनी को मिलाने (Milne) ने आउट किया. कैप्टन कूल धोनी पांच गेंदों में महज तीन रन बना सके. इसके बाद 17वें ओवर में तेज गेंदबाज बुमराह ने रविंद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया. जडेजा 26 रन बनाकर पोलार्ड के हाथों कैच आउट हुए. बुमराह ने चेन्नई की पारी के 20वें और अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो को भी पवैलियन की राह दिखाई. ब्रावो 23 रन बनाकर आउट हुए.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन):

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजललवुड

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दोबारा शुरुआत हो चुकी है. आज के मुकाबले में चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस चार विकेट खो चुकी है. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई इंडियंस को तीसरी झटका दिया है. सूर्य कुमार यादव तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. फिलहाल, पोलार्ड और सौरभ तिवारी क्रिज पर मौजूद हैं.

चेन्नई की तरह ऋतुराज गायकवाड़ सर्वाधिक 88 रन बना कर नाबाद रहे. रविंद्र जडेजा ने 26, ड्वेन ब्रावो ने 23 रन बनाए. चेन्नई की पारी में कुल सात छक्के लगे. इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने 12 चौके भी जड़े.

बता दें कि दो चरणों में खेला जा रहा आईपीएल का यह 30वां मैच है. आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियन्स के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में कीरोन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डुप्लेसिस को पवैलियन की राह दिखा दी. इसके बाद दूसरे ओवर में मोइन अली को मिलाने (Milne) ने अपना शिकार बनाया. चेन्नई के दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके.

तीसरे ओवर में भी मुंबई के गेंदबाजों का कहर जारी रहा. ट्रेंट बोल्ट ने चेन्नई के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को राहुल चाहर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद पावर प्ले के अंतिम ओवर में कप्तान एमएस धोनी भी सस्ते में पवैलियन लौट गए.

धोनी को मिलाने (Milne) ने आउट किया. कैप्टन कूल धोनी पांच गेंदों में महज तीन रन बना सके. इसके बाद 17वें ओवर में तेज गेंदबाज बुमराह ने रविंद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया. जडेजा 26 रन बनाकर पोलार्ड के हाथों कैच आउट हुए. बुमराह ने चेन्नई की पारी के 20वें और अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो को भी पवैलियन की राह दिखाई. ब्रावो 23 रन बनाकर आउट हुए.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन):

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजललवुड

Last Updated : Sep 19, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.