नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने जा रही है. इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 75 शतक लग चुके हैं, जिसमें से सर्वाधिक शतक वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने लगाए हैं. क्रिस गेल के द्वारा आईपीएल में कुल 6 शतक लगाए गए हैं. एक दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 5 शतक लगाए हैं.
इसके अलावा अगर आईपीएल के रिकॉर्ड को देखा जाए तो आईपीएल में खेलने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सर्वाधिक 15 शतक लगाए हैं, लेकिन ये शतक केवल 6 बल्लेबाजों ने मिलकर ठोके हैं. बल्लेबाजों की सूची को देखा जाएगा तो इसमें सबसे आगे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आएंगे. पंजाब के लिए खेलने वाले 11 बल्लेबाजों ने मिलकर 13 शतक लगाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिस गेल, कोहली व डिविलियर्स ने मिलकर 12 शतक ठोके हैं, जबकि पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल, शान मार्श, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, क्रिस गेल और रिद्धिमान साहा जैसे कुल 11 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है.
वहीं अगर राजस्थान रॉयल की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम के 6 खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 13 शतक ठोके हैं, जिसमें जोस बटलर के 5 शतक शामिल हैं, जबकि संजू सैमसन, रहाणे और शेन वाटसन के 2-2 शतक शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कुल 8 खिलाड़ियों ने मिलकर 10 शतक लगाए हैं. दिल्ली के लिए शतक लगाने वालों में वीरेन्द्र सहवाग, ऋषभ पंत, शिखर धवन और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं.
आईपीएल में शानदार फॉर्म में रहने वाली चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाले 7 खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 9 शतक लगाए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए 4 खिलाड़ियों ने केवल 4 शतक लगाए हैं.
अगर लखनऊ सुपरजाइंट्स की बात की जाए तो इसके 2 खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 3 शतक लगाए हैं. वहीं राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम के 2 खिलाड़ियों ने 2 शतक और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलने वाले 2 खिलाड़ियों ने 2 शतक लगाए हैं.
वहीं पहले आईपीएल में ब्रैंडन मैकुलम के द्वारा लगाए गए पहले शतक के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अभी तक किसी भी खिलाड़ी से कोई शतक नहीं लगाया है.
आईपीएल में खेलने वाली 4 टीमों के किसी भी खिलाड़ी में शतक नहीं लगाया गया, जिसमें गुजरात लायंस, गुजरात टाइटंस, कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वारियर्स इंडिया की टीमें शामिल हैं.
इसे भी देखें.. IPL Records : इस मामले में सभी टीमों से आगे निकल जाते हैं KKR के बल्लेबाज