नई दिल्ली : अगले सप्ताह से IPL 2023 शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कप्तानों की भूमिका खास होती है. अबकी बार दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले से तय किए गए कप्तान घायल होने के कारण आईपीएल खेलने से वंचित होते दिख रहे हैं. इसीलिए दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को अपनी टीम की कप्तानी सौंप दी है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अभी श्रेयस अय्यर की हेल्थ अपडेट को लेकर संशय में है. लेकिन अय्यर के पहले दो सप्ताह तक आईपीएल खेलने की संभावना न के बराबर दिख रही है. ऐसे में कोलकाता की टीम किसी कार्यवाहक कप्तान के नेतृत्व में आईपीएल 2023 का आगाज करेगी.
आईपीएल 2023 का आगाज शुरू होने के पहले आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल में खेलने वाली टीमों की कप्तानी कर रहे धुरंधरों की उम्र पर. इंडियन प्रीमियर लीग खेलने वाली 10 टीमों को देखें तो पता चलता है कि फिलहाल 3 टीमों की कप्तानी विदेशी खिलाड़ियों के हाथ में है, जबकि 7 टीमों की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों के हाथ है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के न खेलने की स्थिति में श्रेयस अय्यर की जगह किसी और को कप्तानी सौंपे जाने की संभावना जतायी जा रही है, जिसमें शाकिब अल हसन या आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इसके अलावा स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन भी एक विकल्प के रूप में विदेशी खिलाड़ी तौर पर टीम में शामिल हैं.
कोलकाता का टीम प्रबंधन श्रेयस अय्यर की जगह किसी भारतीय खिलाड़ी को ही कप्तान बनाने पर सहमत होता है तो देसी व विदेशी कप्तानों की संख्या में परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन अगर किसी विदेशी खिलाड़ी को कमान सौंपी जाती है तो अबकी बार IPL 2023 की खिताबी जंग के लिए 6 भारतीय व 4 विदेशी खिलाड़ियों की अगुवायी में टीमें अपना जोर दिखाने की कोशिश करेंगी.
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने IPL 2012 से खेलना शुरू किया था और पिछले 11 साल से वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं और वे KKR की टीम का एक अहम् हिस्सा बनकर कई सालों से टीम के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी कप्तानी सौंप कर उनके अनुभव का लाभ उठाया जा सकता है.
आपको मालूम होगा कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसमें 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इसमें गुजरात टाइटंस अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगा तो वहीं अन्य टीमें आईपीएल की ट्रॉफी अपनी झोली में डालने की कोशिश करेंगी.
इसे भी देखें.. Shreyas Iyer Health Update : सर्जरी के बजाय ऐसे कर रहे दर्द से उबरने की कोशिश, जानिए कब तक होंगे फिट