नई दिल्ली : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज 5 अप्रैल को गुवाहाटी में शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों आईपीएल 2023 के इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेलेंगे. लेकिन इससे पहले कप्तान शिखर धवन की पंजाब किंग्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पंजाब धाकड़ बल्लेबाज राज अंगद बावा को टीम से बाहर कर दिया है. राज अंगद के चोटिल होने की वजह से फ्रेंचाइजी को उन्हें रिलीज करना पड़ा. अब राज अंगद की जगह टीम में युवा खिलाड़ी गुरनूर सिंह बराड़ को शामिल किया गया है.
पंजाब किंग्स ने बुधवार 5 अप्रैल को टीम से धाकड़ बल्लेबाज राज अंगद बावा को कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर करने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने राज अंगद को करीब 2 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा था. लेकिन अब उनके चोटिल होने के चलते टीम को ऐसा फैसला लेना पड़ा. अब इनकी जगह पंजाब ने 20 लाख रुपयों में खरीदे गए 22 साल के खिलाड़ी गुरनूर सिंह बराड़ टीम में जगह दी है. आईपीएल के इस सीजन में गुरनूर सिंह खेलते हुए नजर आएंगे. पिछले साल आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए राज अंगद को कंधे में चोट लगी थी, जिससे राज अंगद अभी तक उभर नहीं पाए हैं. इसके चलते उन्हें अब मैदान से दूर रहना पड़ेगा.
-
🚨 NEWS 🚨@PunjabKingsIPL sign Gurnoor Singh Brar.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/l5QUBYD1VS
">🚨 NEWS 🚨@PunjabKingsIPL sign Gurnoor Singh Brar.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/l5QUBYD1VS🚨 NEWS 🚨@PunjabKingsIPL sign Gurnoor Singh Brar.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/l5QUBYD1VS
राज अंगद ने पिछले साल 2022 में वेस्टइंडीज में खेले गए अंडर 19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के लिए खेला था. उस दौरान जूनियर इंडियन टीम की कप्तानी यश ढुल ने की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था. इस वर्ल्डकप में राज अंगद ने 6 मैच खेले थे. 6 मैचों की 5 पारियों 63 के एवरेज से 19 चौके और 10 छक्के लगाकर 252 रन स्कोर किए थे. राज ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सेंचुरी भी लगाई थी. राज अंगद ने पिछले आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए केवल दो मैच ही खेल पाए थे. इसके बाद वह चोटिल हो गए थे. बाएं हाथ के बल्लेबाजी गुरनूर ने पंजाब के लिए आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था. गुरनूर ने पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 107 रन बनाने के अलावा सात विकेट चटकाए हैं.
पढ़ें- IPL 2023 : श्रेयस अय्यर और शाकिब हल हसन पूरे सीजन से बाहर, KKR ने इस धाकड़ ओपनर को किया साइन
(आईएएनएस)