नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दूसरे दिन के मैच में शनिवार को इन पांच खिलाड़ियों ने खूब वाहवाही लूटी. 1 अप्रैल को इस लीग के दो मैच अगल-अलग जगह खेले गए. पहला मुकाबला मोहाली के PCA स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 3.30 बजे से खेला गया था. इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब ने नीतीश राणा की केकेआर पर 7 रनों से जीत हासिल कर थी. दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ. इस मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली पर 50 रनों से जीत दर्ज की है. इस टूर्नामेंट के यह दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक रहे. मोहाली में हल्की बारिश का फायदा पंजाब किंग्स को हुआ. इन दोनों मुकाबलों में ये पांच स्टार्स पूरे मैच के दौरान फैंस के दिलों पर छाए रहे है.
ये हैं दूसरे दिन के धुरंदर खिलाड़ी
1. इंग्लैंड के फास्ट बॉलर मार्क वुड ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबला में शानदार गेंदबाजी करके फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में करीब पांच सालों के बाद अपनी वापसी की है. मार्क वुड की फिर से आईपीएल में एंट्री काफी धामकेदार रही. लखनऊ के लिए चार ओवरों में 14 रन खर्च करके पांच विकेट झटके हैं. वुड की गेंदबाजी के कहर के आगे दिल्ली कैपिटल्स 143 रनों पर ही ढेर हो गई थी.
2. टीम इंडिया के लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने IPL के दूसरे मुकाबले में 3 ओवरों में केवल 19 रन खर्च करके 3 विकेट झटक लिए. इसके लिए अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है. इस 24 साल के बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने बल्ले से शानदार प्रर्दशन किया है.
3. कैरेबियाई खिलाड़ी काइल मेयर्स आईपीएल में अपना डेब्यू करते ही चमक गए. लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में काइल ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 73 रन स्कोर किए. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके भी लगाए. काइल की इस तूफानी पारी के चलते लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर बनाया.
4. श्रीलंकाई क्रिकेटर भानुका राजपक्षे ने आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए भानुका राजपक्षे ने मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को खूब धोया. भानुका ने केकेआर के खिलाफ एक शानदार फिफ्टी लगाई. इस पारी में उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े. इस पारी में भानुका ने अपने आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया है.
5. कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल के तीसरे मुकाबले में अच्छा परफॉर्म किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. निकोलस ने अपनी इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए थे. उनकी इस धमाकेदार पारी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर मजबूत होने में काफी मदद मिली.