नई दिल्ली : उम्र का दायरा किसी को बांधकर नहीं रख सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कैप्टन फाफ डू प्लेसिस ने इस बात में खरा उतरे हैं. 38 साल की उम्र में भी फाफ डू प्लेसिस की फिटनेस के लोग दिवाने है. लेकिन अब इस फिटनेस में उनकी बॉडी पर बने एक टैटू ने चार चांद लगा दिया है. IPL 2023 के 24वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते समय इस टैटू का नजारा देखने को मिला. उस दौरान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स इन फोटो को लगातार शेयर कर रहे हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और CSK के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में डुप्लेसिस की आरसीबी को धोनी की सीएसके से 8 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मुकाबले को जीतने के लिए आरसीबी के कप्तान ने अपना पूरा जोर लगाया था. लेकिन फिर बाजी हाथ से निकल गई. फाफ डू प्लेसिस ने इस मैच की पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के भी जड़े. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बावजूद भी आरसीबी मात खा गई. इस दौरान मैदान में कुछ ऐसा हुए जिसकी फोटो ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है.
यह तस्वीर किसी और की नहीं है बल्कि फाफ डू प्लेसिस की है. फील्डिंग करते समय फाफ को पसलियों में तेज दर्द होने लगा था. इसके चलते उन्हें अपने एब्स पर एक पट्टी बंधवानी पड़ी थी. तभी उनकी बॉडी पर बने टैटू पर सबकी नजर पड़ी और इसके साथ ही उनके एप्स भी देखने के लायक थे. फाफ डू प्लेसिस ने अपनी बॉडी पर बहुत टैटू बनवाए हैं. लेकिन इस टैटू की चर्चा होने का क्या कारण है कि उन्होंने बॉडी पर उर्दू में 'फज़ल' लिखवाया है. इस शब्दा का मतलब होता है कि कृपा, मेहरबानी और आशीर्वाद. रिपोर्ट्स के अनुसार, फाफ का मानना है कि उनके ऊपर ईश्वर की कृपा है. इसलिए उन्होंने 'फज़ल' लिखवा कर टैटू बनवाया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.
पढ़ें- One Family Dinner : सचिन समेत मुंबई इंडियंस टीम ने तिलक वर्मा के घर किया डिनर