मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फिर से टीम से जुड़ गए हैं और उनके शुक्रवार को होने वाले टीम के अंतिम लीग मैच के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है. वेस्टइंडीज का यह बिग हिटर अपने बेटे के जन्म के लिए गयाना गया था, जिस कारण वह दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाया था.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, हेटमायर वापस लौट आएं हैं और अभी पृथकवास पर हैं. रॉयल्स अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसने लखनऊ को 24 रन से हराकर शीर्ष दो में जगह बनाई है. लीग चरण में उसका अंतिम मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. रॉयल्स ने 25 साल के हेटमायर को नीलामी में 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्होंने इस सत्र में अब तक 11 मैचों में 166.29 की स्ट्राइक रेट और 72.75 के औसत से 291 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Women T-20 Challenge: टी-20 चैलेंज में भिड़ेंगी स्मृति, हरमनप्रीत और दीप्ति की टीमें, जानें पूरी डिटेल
गौरतलब है, हेटमायर पिछले साल टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन वह फिटनेस की समस्या को लेकर सुर्खियां बटोरीं. दिसंबर में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा कि यह दिल तोड़ने वाली बात है कि हेटमायर वेस्टइंडीज की टीम में जगह बनाने के लिए अनिवार्य फिटनेस मानकों को पूरा करने में विफल रहे.