मुंबई: जोस बटलर (103) के शानदार शतक की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया. आरआर ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 217 रन बनाए. टीम की ओर से बटलर और पडिक्कल ने 58 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. एक बार फिर सलामी बल्लेबाज जोश बटलर अपने घातक अंदाज में दिखे. उन्होंने मैदान पर आते ही चौके-छक्के की बरसात करना शुरू कर दिया. वहीं, देवदत्त पडिक्कल उनके साथ दूसरे छोर पर जमे हुए थे. जोस बटलर ने तीसरे ही ओवर में गगनचुंबी शॉट खेलते हुए गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा दिया. उन्होंने उमेश यादव की गेंद पर 100 मीटर लंबा छक्का लगाया. उमेश ने अपने इस ओवर में 15 रन लुटाए.
-
𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸!@josbuttler led the charge with the bat & scored a fantastic hundred as @rajasthanroyals posted the highest total of the #TATAIPL 2022 on the board. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The @KKRiders chase will begin soon. 👍 👍 #RRvKKR
Scorecard ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi pic.twitter.com/z4jVJZxfFb
">𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸!@josbuttler led the charge with the bat & scored a fantastic hundred as @rajasthanroyals posted the highest total of the #TATAIPL 2022 on the board. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
The @KKRiders chase will begin soon. 👍 👍 #RRvKKR
Scorecard ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi pic.twitter.com/z4jVJZxfFb𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸!@josbuttler led the charge with the bat & scored a fantastic hundred as @rajasthanroyals posted the highest total of the #TATAIPL 2022 on the board. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
The @KKRiders chase will begin soon. 👍 👍 #RRvKKR
Scorecard ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi pic.twitter.com/z4jVJZxfFb
वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए. 21 साल के पडिक्कल ने 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था और उस सीजन में 473 रन बनाए थे. वह अभी तक छह अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने बिना विकेट खोए 60 रन बना लिए. मैच के शुरुआती छह ओवर यानी पहला पावरप्ले पूरी तरह से राजस्थान के नाम रहा. बटलर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 29 गेंदों में एक और अर्धशतक पूरा किया. यह सीजन का उनका दूसरा अर्धशतक है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में TV Audience की कम हो रही दिलचस्पी
गेंदबाज सुनिल नारेन ने अपने दूसरे ओवर में राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दिया. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (24) के विकेट की गिल्ली उड़ाकर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया. यह टीम की पहली सफलता थी, उनके बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए और इस दौरान जोस बटलर क्रीज पर बने हुए थे. दस ओवर पर आरआर ने एक विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे. संजू सैमसन भी अपने आक्रामक रूप में दिखे. उन्होंने शिवम मावी की गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की.
14वें ओवर के बाद राजस्थान एक विकेट गंवाकर 148 रन पर थी. वहीं, बटलर अपने शतक के नजदीक हैं और सैमसन अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए हुए थे. वहीं, गेंदबाज उमेश यादव ने अपने आखिरी ओवर में 15 रन दिए, जिसमें सैमसन ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. गेंदबाज रसेल ने पहले ओवर की पहली गेंद पर राजस्थान को दूसरा झटका दिया. उन्होंने संजू सैमसन को शिवम मावी के हाथो कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया. सैमसन ने 19 गेंदों में ही गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए, जिसमें दो छक्के और तीन चौके लगाकर 38 रन की पारी खेली. बल्लेबाज के आउट होने के बाद हैटमायर क्रीज पर आए.
-
💯 for @josbuttler! 🙌 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What a knock this has been from @rajasthanroyals right-hander! 👏 👏
His 2⃣nd hundred of the #TATAIPL 2022 & 3⃣rd IPL ton overall! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/xQyj6yejl1
">💯 for @josbuttler! 🙌 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
What a knock this has been from @rajasthanroyals right-hander! 👏 👏
His 2⃣nd hundred of the #TATAIPL 2022 & 3⃣rd IPL ton overall! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/xQyj6yejl1💯 for @josbuttler! 🙌 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
What a knock this has been from @rajasthanroyals right-hander! 👏 👏
His 2⃣nd hundred of the #TATAIPL 2022 & 3⃣rd IPL ton overall! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/xQyj6yejl1
वहीं, पैट कमिंस के ओवर की पहली ही गेंद पर बटलर ने छक्का लगाकर अपना आईपीएल सीजन का दूसरा शतक पूरा किया. उन्होंने 59 गेंदों पर पांच छक्के और नौ चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. हालांकि, कमिंस ने उन्हें चौथी गेंद पर चक्रवर्ती के हाथों कैट कराया और वापस पवेलियन भेज दिया. उस दौरान बटलर ने शानदार पारी खेलते हुए गेंदबाजों को खूब परेशान किया. बटलर 103 रन बनाकर आउट हुए और टीम को एक निर्धारित स्कोर पर पहुंचा गए. उनके बाद रियान पराग क्रीज पर आए. 17वें ओवर में सुनील नरेन ने टीम को एक और सफलता दिलाई, यह उनकी दूसरी सफलता थी. उन्होंने पहली गेंद पर पराग को वापस भेज दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: DC के लिए राहत भरी खबर, मिशेल मार्श की RT-PCR रिपोर्ट आई निगेटिव
गेंदबाज शिवम मावी ने अपने चौथे ओवर में सफलता हासिल की. उन्होंने करुन नेर (3) को कमिंस के हाथो कैच कराया. पारी के 20वें ओवर में हेटमायर (26) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए. वहीं, अश्विन (6) ने आखिरी में एक चौका लगाकर पारी को समाप्त किया. इस दौरान दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे. टीम ने केकेआर को जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य दिया.