हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने शानदार जीत दर्जकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखी है. अब दिल्ली अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. वहीं, हैदराबाद की टीम हार के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है.
बता दें, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने 92 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इस सीजन उन्होंने चौथी बार 50 का आंकड़ा पार किया. साथ ही डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. वहीं, एक विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पर्पल कैप की रेस में युजवेन्द्र चहल के और करीब पहुंच गए हैं.
-
A look at the Points Table after Match No. 5⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #DCvSRH pic.twitter.com/2L2ZeGrg58
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A look at the Points Table after Match No. 5⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #DCvSRH pic.twitter.com/2L2ZeGrg58
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2022A look at the Points Table after Match No. 5⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #DCvSRH pic.twitter.com/2L2ZeGrg58
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2022
गुजरात की टीम सर्वाधिक 16 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के 14 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. राजस्थान और बैंगलोर की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर हैं, दोनों के 12-12 अंक हैं. दिल्ली की टीम पांचवें और सनराइजर्स हैदराबाद छठे और पंजाब की टीम सातवें स्थान पर है. तीनों टीमों के पास 10-10 अंक हैं. कोलकाता आठ अंकों के साथ आठवें नंबर पर है. चेन्नई और मुंबई की टीम अभी भी नौवें और 10वें स्थान पर हैं और दोनों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
- जोस बटलर- 10 मैच 588 रन
- लोकेश राहुल- 10 मैच 451 रन
- शिखर धवन- 10 मैच 369 रन
- डेविड वॉर्नर- 8 मैच 356 रन
- अभिषेक शर्मा- 9 मैच 324 रन
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
- युजवेंद्र चहल- 10 मैच 19 विकेट
- कुलदीप यादव- 10 मैच 18 विकेट
- कगिसो रबाडा- 9 मैच 17 विकेट
- टी नटराजन- 9 मैच 17 विकेट
- वनिंदु हसरंगा- 11 मैच 16 विकेट