मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 23वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस सीजन दोनों टीमों पहली बार आमने-सामने हैं. आईपीएल 2022 में दोनों का यह 5वां मैच है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें अब तक आईपीएल में 27 मुकाबलों में भिड़ी हैं. इन 27 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों से दोनों टीमों का पलड़ा बराबर दिखता है. इस बार दोनों टीमों में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं.
-
A look at the Playing XI for #MIvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL https://t.co/tayy1NGp3R pic.twitter.com/ltWzJETUiH
">A look at the Playing XI for #MIvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
Live - https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL https://t.co/tayy1NGp3R pic.twitter.com/ltWzJETUiHA look at the Playing XI for #MIvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
Live - https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL https://t.co/tayy1NGp3R pic.twitter.com/ltWzJETUiH
बता दें कि पुणे के MCA स्टेडियम ने अब तक केवल 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है, लेकिन कई आईपीएल मैच इसमें खेले गए हैं. स्टेडियम में पहली पारी का औसत कुल 153 है, जबकि दूसरी पारी का औसत 128 है. ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि मुंबई ने अपने आखिरी दो मैच यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए गंवाए हैं. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: T-20 विश्व कप में खेल सकते हैं दिनेश कार्तिक
मुंबई की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी. हालांकि, उसे ध्यान रखना होगा कि उसकी भिड़ंत ऐसी टीम से है, जिसके पास शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान जैसे बड़े शॉट खेलने में सक्षम खिलाड़ी हैं.
अब तक हुए चार मुकाबलों में से पंजाब किंग्स ने दो जीते और 2 हारे हैं. मुंबई अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने में बुरी तरह नाकाम रही है. उसे अपने सभी मैच गंवाए हैं. वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. पंजाब अंक तालिका में 7वें स्थान पर है.
पंजाब किंग्स की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थंपी.