मुंबई: आईपीएल 2022 का 61वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कोलकाता में दो और हैदराबाद में तीन बदलाव हुए हैं. कोलकाता और हैदराबाद दोनों को प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें कायम रखने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच एक मैच हो चुका है. हैदराबाद ने कोलकाता को उस मैच में हरा दिया था.
कोलकाता और हैदराबाद की इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत हो रही है. दोनों टीमों की जब 15 अप्रैल को टक्कर हुई थी, तब एसआरएच ने केकेआर को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी. कोलकाता ने नितीश राणा (54) और आंद्रे रसेल (49) की शानदार पारियों के दम पर 175/8 का स्कोर खड़ा किया था.
-
A look at the Playing XI for #KKRvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/BGgtxVDXPl #KKRvSRH #TATAIPL https://t.co/wyj11981Zp pic.twitter.com/M1ugLeTDDL
">A look at the Playing XI for #KKRvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
Live - https://t.co/BGgtxVDXPl #KKRvSRH #TATAIPL https://t.co/wyj11981Zp pic.twitter.com/M1ugLeTDDLA look at the Playing XI for #KKRvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
Live - https://t.co/BGgtxVDXPl #KKRvSRH #TATAIPL https://t.co/wyj11981Zp pic.twitter.com/M1ugLeTDDL
वहीं, जवाब में हैदराबाद ने 13 गेंदें बाकी रहते तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली थी. एसएरआच के लिए राहुल त्रिपाठी (71) और एडेन मार्कराम (नाबाद 68) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. ऐसे में कोलकाता की टीम अब इस हार का हिसाब चुकता करने की फिराक में होगी.
केकेआर और एसआरएच ने आईपीएल में आपस में कुल 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. कोलकाता ने 14 और हैदराबाद ने आठ मैचों में विजयी परचम फहराया है. हालांकि, दोनों टीमों के दरम्यान पिछले पांच मैचों की बात करें तो एसआरएच का दबदबा रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL Points Table: पंजाब के जीतते ही प्लेऑफ की जंग की हुई रोचक, अब ऐसी है अंक तालिका
हैदराबाद को चार और कोलकाता को महज एक मैच में जीत नसीब हुई है. गौरतलब है कि दोनों टीमों की प्लेऑफ की डगर कठिन हो चुकी है और एक हार से प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लग सकता है. कोलकाता के फिलहाल 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के बाद 10 अंक हैं. केकेआर प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं. वहीं, हैदराबाद 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद सातवें नंबर पर है और उसके भी 10 अंक हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती.