मुंबई: आईपीएल 2022 में आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच भिंड़त हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह सीजन की पहली भिड़ंत है. हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम के खिलाफ इस सीजन में पहली बार खेलने उतरेंगे. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
बता दें, गुजरात की टीम जहां 10 में से आठ मैच जीतकर पहले पायदान पर है और तकरीबन अपनी जगह प्लेऑफ में तय कर चुकी है. वहीं, पांच बार की चैंपियन मुंबई नौ मैच में से आठ में हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में गुजरात के खिलाफ आज के मुकाबले में मुंबई अपनी साख बचाने के इरादे से उतरी है. पांड्या की टीम खुद को पहले पायदान पर और मजबूती से काबिज करने की कोशिश करेगी.
-
🚨 Team News 🚨@gujarat_titans remain unchanged.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1⃣ change for @mipaltan as M Ashwin is named in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/2bqbwTHMRS #TATAIPL | #GTvMI
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/Bi6um60BJJ
">🚨 Team News 🚨@gujarat_titans remain unchanged.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2022
1⃣ change for @mipaltan as M Ashwin is named in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/2bqbwTHMRS #TATAIPL | #GTvMI
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/Bi6um60BJJ🚨 Team News 🚨@gujarat_titans remain unchanged.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2022
1⃣ change for @mipaltan as M Ashwin is named in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/2bqbwTHMRS #TATAIPL | #GTvMI
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/Bi6um60BJJ
वहीं, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी विभाग में मुंबई के स्टार रहे हैं, वर्ना बल्लेबाजी में एकजुटता की कमी दिखी है. रोहित और ईशान का टूर्नामेंट में खराब फॉर्म जारी है, जबकि कीरोन पोलार्ड अब तक सत्र में अपनी फिनिशर की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं. गेंदबाजी विभाग में मुंबई की टीम अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब नहीं दिखती. जसप्रीत बुमराह भले ही किफायती रहे हों, लेकिन विकेट नहीं झटक सके हैं. डेनियल सैम्स और राइली मेरेडिथ ने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है और बुमराह को छोड़कर मुंबई के पास कोई भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है.
यह भी पढ़ें: IPL Points Table: आइए जानते हैं अंक तालिका में किस टीम की क्या स्थिति है
मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो वह तालिका में अंतिम स्थान पर है और लगातार आठ हार के बाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट की जीत दर्ज करके राहत की सांस ली होगी, जो टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ.