1) शुभमन गिल आईपीएल 2022 सीजन के फाइनल मुकाबले में आखिर तक डटे रहे और टीम को खिताब दिलाकर ही लौटे. इतना ही नहीं, शुभमन गिल ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई और आईपीएल के 15 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़कर आईपीएल का फाइनल मैच अपनी टीम को जिताया है.
2) क्रिकेट एक टीम का खेल है. इसमें व्यक्तिगत प्रदर्शन आपको आईपीएल जैसे खिताब नहीं जीता सकता है.
उदाहरण के लिए, ऐसा केवल दो बार हुआ है जब आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का खिलाडी ऑरेंज कैप विजेता रहा है - रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़. पूरे 15 सीजन में चैंपियन टीम से केवल तीन पर्पल कैप विजेता रहे हैं. वे सोहेल तनवीर, आरपी सिंह और भुवनेश्वर कुमार हैं.
केवल तीन बार ऐसा हुआ जब विजेता टीम से ही कोई खिलाडी़ 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया हो. वो शेन वॉटसन, एडम गिलक्रिस्ट और सुनील नरेन हैं.
यह भी पढ़ें: आईपीएल-15: पुरस्कार विजेताओं की सूची, उभरते खिलाड़ी और सुपर स्ट्राइकर समेत जानें ये अहम बातें
3) ऐसा केवल तीन बार हुआ जब आईपीएल में एक ही टीम से पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता बनें-
2013: हसी और ब्रावो (उपविजेता)
2017: वार्नर और भुवनेश्वर (प्ले ऑफ)
2022: बटलर और चहल (उपविजेता)
यह भी पढ़ें: हर कोई याद रखेगा कि यह वह टीम थी जिसने इस सफर की शुरूआत की थी : हार्दिक
4) 29 मई 2016 को विराट कोहली ने अपना सीजन सबसे अधिक रन (973 रन ), सबसे अधिक छक्कों के साथ समाप्त किया था. उसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' से सम्मानित किया गया था.
नतीजा: आरसीबी फाइनल में हार गई
उसी दिन 2022 में, राजस्थान रॉयल के जोस बटलर आईपीएल-15 सीजन के (863 रन) सर्वोच्च स्कोरर बनें. साथ ही उन्होंने सर्वाधिक छक्कें और चौकें भी लगाए जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' से सम्मानित किया गया.
नतीजा: सीजन के फाइनल मैच में आरआर गुजरात टाइटंस से हार गया.
5) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक किसी भी आईपीएल सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे नहीं रही है.