मुंबई : आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) को 91 रन से हरा दिया है. मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को छठी हार झेलनी पड़ी. दोनों टीमों का यह 11वां मैच था और चेन्नई को आज सीजन की चौथी जीत मिली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई.
चेन्नई के लिए मोइन अली ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo), सिमरजीत और मुकेश को दो-दो विकेट मिले. चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर पहुंच गई है. सीएसके की इस जीत से केकेआर को नुकसान हुआ है और वह 9वें पायदान पर है. धोनी की सेना को यहां से बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. इसके बाद बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. बात करें दिल्ली तो इस हार के साथ दिल्ली की उम्मीदों को झटका लगा है. टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है और उसे बाकी तीनों मैच जीतने ही होंगे.
-
Yellow all the way 💛💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A comprehensive 91-run win for Chennai Super Kings over Delhi Capitals - WHAT A WIN! #TATAIPL #CSKvDC #IPL2022 pic.twitter.com/O7yTOV0FnQ
">Yellow all the way 💛💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
A comprehensive 91-run win for Chennai Super Kings over Delhi Capitals - WHAT A WIN! #TATAIPL #CSKvDC #IPL2022 pic.twitter.com/O7yTOV0FnQYellow all the way 💛💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
A comprehensive 91-run win for Chennai Super Kings over Delhi Capitals - WHAT A WIN! #TATAIPL #CSKvDC #IPL2022 pic.twitter.com/O7yTOV0FnQ
डेवोन कॉनवे (87) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 209 रनों का लक्ष्य दिया. कॉनवे ने 49 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के जड़े. चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे ने 67 गेंदों में 110 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की. दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद ने दो विकेट झटके, जबकि मिशेल मार्श ने एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने विस्फोटक शुरुआत की, क्योंकि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने बिना विकेट गंवाए पावरप्ले में 57 रन बनाए. इस दौरान, दोनों ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी. इसके बाद, ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए कॉनवे ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिससे चेन्नई का स्कोर भी 10 ओवर के बाद 100 रन पर पहुंच गया.
वहीं, दूसरे छोर पर कॉनवे लगातार आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बीच, चेन्नई को पहला झटका 110 रनों पर तब लगा, जब नॉर्टजे ने गायकवाड़ (41) को कैच आउट कराया. तीसरे नंबर पर आए शिवम दुबे ने कॉनवे का साथ दिया, जिससे 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 148 रन पर पहुंच गया.
17वें ओवर में खलील की गेंद पर कॉनवे सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 49 गेंदों में 87 रन बनाकर पंत को कैच थमा बैठे, जिससे चेन्नई को 169 रनों पर दूसरा झटका लगा. अगले ओवर में दुबे (32) को मार्श ने चलता किया. इसके बाद, पांचवें स्थान पर आए एमएस धोनी ने छक्के और चौके से शुरुआत की, जिससे 18 ओवर के बाद चेन्नई ने तीन विकेट गंवाकर 183 रन बनाए.
Chennai Super Kings (Playing XI): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (w/c), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
Delhi Capitals (Playing XI): डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ ने 75 रन से कोलकाता को हराया, राहुल की टीम बनी टेबल टॉपर