मुंबई: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2022 का 68वां मैच खेला जाना है. इस मैच के जरिए आरआर की नजरें प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी. वहीं, सीएसके साख की लड़ाई लड़ेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
चेन्नई और राजस्थान के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिली है. हालांकि, पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान ने तीन जीत दर्ज की है. वहीं चेन्नई दो बार जीती है. पिछली बार दोनों टीमें अबू धाबी में दो अक्तूबर 2021 को एक-दूसरे से टकराई थीं. इसमें राजस्थान की टीम ने 17.3 ओवर में चेन्नई के 190 रन के लक्ष्य का हासिल किया था. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं.
-
🚨 Toss Update 🚨@msdhoni has won the toss & @ChennaiIPL have elected to bat against @rajasthanroyals.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the match ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/CspkYigHGj
">🚨 Toss Update 🚨@msdhoni has won the toss & @ChennaiIPL have elected to bat against @rajasthanroyals.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/CspkYigHGj🚨 Toss Update 🚨@msdhoni has won the toss & @ChennaiIPL have elected to bat against @rajasthanroyals.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/CspkYigHGj
बता दें, पिछले कुछ मैचों में कोई धमाल नहीं कर पाने वाले जोस बटलर सीएसके के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें भी उनके प्रदर्शन से प्लेऑफ में जगह बनाने पर लगी होंगी. संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम एक और जीत से 18 अंक पर पहुंच जाएगी.
एक जीत राजस्थान रॉयल्स के लिए शीर्ष 2 में स्थान भी सुनिश्चित कर सकती है, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स (+0.251) की तुलना में उनका +0.304 का नेट रन रेट (एनआरआर) काफी बेहतर है. साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके के लचर प्रदर्शन का फायदा भी उठाना चाहेगी. क्योंकि अंतिम मैच में वह उनका खेल बिगाड़ भी सकती है.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (w/c), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना और मुकेश चौधरी.