हैदराबाद : मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया. आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक ने आठ गेंद की नाबाद पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने आखिरी ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे फजल हक फारूकी के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाए और इस ओवर में टीम ने 25 रन बटोरे.
दिनेश कार्तिक आठ गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा नाबाद 73 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 48 रन और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन का योगदान दिया. पारी की ओपनिंग करने क्रीज पर उतरे विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. खराब लय में चल रहे विराट कोहली को पारी की पहली गेंद पर ही सुचित ने चलता कर दिया. मौजूदा आईपीएल में वह तीसरी बार पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हुए. हैदराबाद के लिए सुचित ने चार ओवर में 30 रन देकर दो, जबकि कार्तिक त्यागी ने चार ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया.
कप्तान फाफ डुप्लेसी और युवा रजत पाटीदार ने हालांकि टीम पर इसका असर नहीं पड़ने दिया. पाटीदार ने चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार तो वहीं डुप्लेसी ने त्यागी के खिलाफ छक्का लगाकर अपने इरादे जता दिए. पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 47 रन हो गया. आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए उमरान मलिक के ओवर से 20 रन बने जिसमें डुप्लेसी का छक्का और चौका शामिल था. डुप्लेसी ने 12वें ओवर में त्यागी के खिलाफ चौका जड़कर 33 गेंद में अपना अर्धशतक और टीम के रनों का शतक पूरा किया. मौजूदा सत्र में यह उनकी तीसरी अर्धशतकीय पारी है.
अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आए सुचित ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर रजत पाटीदार को पवेलियन भेज दूसरी सफलता हासिल की. क्रीज पर आये मैक्सवेल ने इसी ओवर में छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिए. उन्होंने 16वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ छक्का लगाकर रन गति को बढ़ाया. ग्लेन मैक्सवेल 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में एडेन मार्कराम को कैच थमा बैठे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाया. कार्तिक को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर त्रिपाठी ने जीवनदान दिया और गेंद छक्के के लिए चली गई. कार्तिक ने अगली दो गेंदों में छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ ने 75 रन से कोलकाता को हराया, राहुल की टीम बनी टेबल टॉपर
बता दें, इस मैच आरसीबी ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. हैदराबाद की टीम ने दो बदलाव करते हुए जगदीश सुचित और फजल हक फारूकी को मौका दिया है. SRH की प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और उमरान मलिक शामिल हैं.
वहीं, RCB की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.