अबु धाबी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबद के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जबकि हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं. हैदराबाद प्लेऑफ की दौर से बाहर होने वाली पहली टीम है जबकि आरसीबी के पास शीर्ष दो में पहुंचने का मौका है.
ये भी पढ़ें- हम अच्छे रनरेट के साथ जीतने के इरादे से ही उतरे थे: रोहित शर्मा
आरसीबी ने 12 मैचों में आठ मैच जीते हैं जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है दूसरी ओर हैदराबाद ने 12 मैचों में दो मैच जीते हैं और दस में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा है.
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, श्रीकर भरत (डब्ल्यू), जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक