दुबई: आईपीएल 2021 के पहले प्ले ऑफ का मेजबान बना दुबई वहीं इस मैदान पर ट्रॉफी के और भी करीब पहुंचने और फाइनल में सीधी एंट्री लेने की जद्दोजहद में होंगी दिल्ली और चेन्नई की टीमें.
इस मुकाबले की शुरुआत में टॉस के दौरान चेन्नई ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं धोनी के इस फैसले के चलते दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करनी होगी.
टॉस के दौरान धोनी ने कहा, हम गेंदबाजी करेंगे. हमने अब तक यहां जो भी मैच खेले हैं उसमें हमे लगा कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली, यह एक कठिन विकेट है, लेकिन बाद में यह बेहतर हो सकता है. हम इसे सरल रखने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हैं
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, हम टॉस से खुश हैं, लेकिन हमने पहले गेंदबाजी चुनी होती. थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हमारे लिए एक बदलाव - रिपल पटेल की जगह टॉम करन खेलेंगे. जब आप गेम जीतते हैं, तो आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा होता है, लेकिन हम मैच को हल्के में नहीं लेंगे.
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (w/c), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, टॉम कुरेन, अवेश खान, एनरिक नॉर्खिया
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड