अबु धाबी : रवींद्र जडेजा (22) की आतिशी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 38वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
केकेआर की ओर से सुनिल नारायण ने तीन जबकि प्रसिद्द कृष्णा, लॉकी फग्र्युसन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शानदार शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की. रसेल ने गायकवाड़ को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया . गायकवाड़ ने 28 गेंदो में तीन दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से धुआंधार 40 रन बनाए.
इसके बाद मोइन अली ने डुप्लेसी के साथ पारी को आगे बढ़ाया पर डुप्लेसी भी 30 गेंदो में सात चौकों के सहारे सर्वाधिक 43 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अंबाती रायुडू (10), सुरेश रैना (11), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1) और सैम कुरेन (4) रन बनाकर आउट हुए.
सीएसके की टीम पर दबाव बढ़ता जा रहा था तभी मोइन अली भी 28 गेंदो में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गए. सीएसके को दो ओवर में 26 रनों की दरकार थी और क्रीज पर जडेजा थे. जडेजा ने 19वें ओवर में 22 रन बनाकर खेल को बदल दिया.
जडेजा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए आठ गेंदो में दो चौकों और दो छक्को की मदद से 22 रन बनाए. इसके बाद शार्दूल और दीपक चहर नाबाद रहे और क्रमश: तीन और एक रन बनाकर सीएके की जीत सुनिश्चित की.
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुभमन गिल का विकेट 10 के योग पर गवां दिया. गिल ने नौ रनों की पारी खेली. गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के साथ पारी को संभाला और दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी भी हुई. शार्दूल ने केकेआर के लिए पिछले दो मैचों से लागातार मैच जिताऊ पारी खेलने वाले अय्यर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. अय्यर ने 15 गेंदो में तीन चौको के सहारे 18 रन बनाए.
अय्यर के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने त्रिपाठी के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशीश की पर हेजलवुड ने मोर्गन को आउट कर केकेआर को करारा झटका दिया. मोर्गन ने आठ रन की पारी खेली.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा और त्रिपाठी ने केकेआर की पारी को आगे बढ़ाने की कोशीश की पर जडेजा ने त्रिपाठी को आउट कर केकेआर को चौथा झटका दिया. त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदो में चार चौकों और एक छक्कों की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाए.
इसके बाद आंद्रे रसेल (20) ने बनाए. केकेआर के लिए अंत के ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेलते हुए 11 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए . राणा ने 27 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए जबकि सुनिल नारायण बिना खाता खोले नाबाद रहे.
सीएसके की ओर से शार्दूल ठाकुर और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने विकेट लिए.
पढ़ें - रोहिणी कोर्ट में गैंगवार : पहलवान सुशील कुमार ने ली राहत की सांस
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बहुत अच्छा नहीं खेली लेकिन तब भी जीत दर्ज करना ‘सुखद’ रहा. आईपीएल बहाल होने के बाद तीन मैचों में तीन जीत दर्ज करने वाला चेन्नई प्लेऑफ के करीब पहुंच गया.
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'यह शानदार जीत रही. कभी आप अच्छी क्रिकेट खेलते हो और हार जाते हो. तब मजा आता है जब आप अच्छा नहीं खेलते हो लेकिन फिर भी जीत हासिल कर लेते हो. दोनों टीमों ने अच्छी क्रिकेट खेली और दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया.'
केकेआर ने छह विकेट पर 171 रन बनाये. चेन्नई ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया.
धोनी ने कहा, 'हमने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की. तेज गेंदबाजों के लिये आसान नहीं था. हमने उन्हें छोटे स्पैल देने की कोशिश की. 170 का स्कोर हासिल किया जा सकता था. हमने जिस तरह से शुरुआत की उसके बावजूद अगर केकेआर जीत के करीब पहुंचा तो वह प्रशंसा का पात्र है.'