नई दिल्लीः इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने भारत के महिला प्रीमियर लीग (WPL) की तारीफ की है. ग्रेग बार्कले ने कहा कि मुंबई में आयोजित महिला प्रीमियर लीग ने साबित किया है किभारत क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ऑफ कंट्रोल ऑफ क्रिकेट ऑफ इंडिया (BCCI) के सचिव जय शाह और उनकी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने विमेंस क्रिकेटरों को एक बड़ी पहचान बनाने का मौका दिया. मैं उनके इस कार्य की सहारना करता हूं. इस तरह के आयोजन से ना केवल महिलाओं की क्रिकेट में भागीदारी बढ़ेगी बल्कि महिला क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान भी होगी.
-
In conversation with ICC chairman, Mr. Greg Barclay
— BCCI (@BCCI) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“He spoke about the tremendous effort the team at the BCCI have put in to making #TATAWPL a grand success!”@JayShah | #TataWPL2023 pic.twitter.com/duX9KWe2mF
">In conversation with ICC chairman, Mr. Greg Barclay
— BCCI (@BCCI) March 24, 2023
“He spoke about the tremendous effort the team at the BCCI have put in to making #TATAWPL a grand success!”@JayShah | #TataWPL2023 pic.twitter.com/duX9KWe2mFIn conversation with ICC chairman, Mr. Greg Barclay
— BCCI (@BCCI) March 24, 2023
“He spoke about the tremendous effort the team at the BCCI have put in to making #TATAWPL a grand success!”@JayShah | #TataWPL2023 pic.twitter.com/duX9KWe2mF
बता दें कि BCCI ने इस साल से महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत की. 4 मार्च से शुरू हुए महिला प्रीमियर लीग में 5 फ्रेंचाइजी वाली टीमों ने प्रतिभाग किया. ये टीमें मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. इन पांच टीमों में 57 भारत व 30 विदेशी महिला क्रिकेटरों ने जगह बनाई. फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों पर खुलकर बोली भी लगाई. वहीं, इन पांच टीमों में से यूपी वॉरियर्स की कप्तान (एलिसा हीली) और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान (मेग लैनिंग) हैं. जबकि गुजरात जायंट्स की कप्तानी भी विदेशी प्लेयर बेथ मूनी को सौंपी गई थी. लेकिन पहले ही मुकाबले में चोटिल होने के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हुईं और उनकी जगह पर स्नेह राणा को कप्तानी का जिम्मा दिया गया.
महिला प्रीमियर लीग में कुल 22 मुकाबले होने हैं. 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक और सबसे ज्यादा नेट रन रेट से साथ प्वॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है. इसी कारण दिल्ली कैपिटल्स ने सीधे फाइनल में क्वालीफाई किया है. जबकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के भी 12 अंक है. लेकिन नेट रन रेट कम होने के कारण दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं, 8 अंक के साथ यूपी वॉरियर्स तीसरे नंबर पर है. आज (24 मार्च) महिला प्रीमियर लीग का 21वां एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों में से जो टीम जीतेगी वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ 26 मार्च को WPL 2023 खिताब के लिए फाइनल मुकाबला खेलेगी.
ये भी पढ़ेंः MI vs UPW Eliminator : यूपी ने ही रोका था मुंबई का विजय रथ, आज जीतने वाली टीम खेलेगी फाइनल