मुंबई: संजू सैमसन के शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में चार रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम के इस कप्तान ने कहा कि वह रॉयल्स को जीत दिलाना पसंद करते लेकिन इससे बेहतर कुछ नहीं कर सकते थे.
पंजाब किंग्स ने कप्तान लोकेश राहुल के 50 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 91 रन और दीपक हुड्डा (28 गेंद में 64 रन, छह छक्के, चार चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 105 रन की तेजतर्रार साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 221 रन बनाए.
-
Somewhere between 19.5 and 19.6... pic.twitter.com/317E743OtL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Somewhere between 19.5 and 19.6... pic.twitter.com/317E743OtL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2021Somewhere between 19.5 and 19.6... pic.twitter.com/317E743OtL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2021
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल कप्तानी पदार्पण में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी.
सैमसन ने मैच के बाद कहा, ''अपने अहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. अपनी टीम को जीत दिलाना पसंद करता. मुझे नहीं लगता कि मैं इससे बेहतर कुछ कर सकता था.''
सैमसन को टीम को जीत दिलाने के लिए अंतिम गेंद पर छह रन की दरकार थी लेकिन वह बाउंड्री के समीप दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे. उन्होंने कहा, ''मुझे लगा था कि मैंने छक्के के लिए गेंद को अच्छी तरह मारा है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.''
IPL 2021: डी कॉक की वापसी, KKR को हराकर जीत का आगाज चाहेगा मुंबई
दोनों टीमों ने इस मुकाबले में काफी कैच टपकाए जिस पर सैमसन ने कहा, ''कई कैच छूट जाते हैं और अच्छे कैच पकड़े भी जाते हैं. यह खेल का हिस्सा है.''