नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया ने कोरोना संकट के बीच आईपीएल का 14वां सत्र भारत में कराने के बीसीसीआई के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह सही फैसला था लेकिन हालात तेजी से बिगड़े. वाडिया ने पीटीआई से कहा, ''हालात को देखते हुए यह सर्वश्रेष्ठ फैसला था. भारत में लोग काफी जूझ रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "आईपीएल भारत में कराने का फैसला काफी सोच समझकर लिया गया था. वर्ल्ड कप चूंकि भारत में होना है तो यह सही फैसला था लेकिन हालात काफी तेजी से बिगड़ गए."
-
We will be back again 💪#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/C2wDHq2V90
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We will be back again 💪#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/C2wDHq2V90
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 5, 2021We will be back again 💪#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/C2wDHq2V90
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 5, 2021
उन्होंने कहा कि यूएई में भी लीग कराने से कुछ नहीं बदलता. इसका किसी देश विशेष से कोई सरोकार नहीं है. सभी ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन कई बार कोशिशें कामयाब होती है और कई बार नहीं."
बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस बार आईपीएल-14 के आगाज से ठीक पहले अपनी टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब से बदलकर पंजाब किंग्स रखा था, लेकिन टूर्नामेंट के सस्पेंड होने तक टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का ही देखने को मिला.
भारत में रह सकते हैं या तीसरे देश जा सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
टीम ने अभी तक मौजूदा सत्र में कुल आठ मैच खेले थे और सिर्फ तीन में ही जीत दर्ज कर सकी थी, जबकि पांच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.