ETV Bharat / sports

GT vs PBKS : हार्दिक पांड्या पर धीमी ओवर गति के लिए लगा ₹12 लाख का जुर्माना

गुरुवार को गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के लिए गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया है...

hardik pandya
हार्दिक पांड्या
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 3:38 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को मोहाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 18वां मैच खेला गया. इस मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस लो स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और मैच आखिरी ओवर तक गया था. इस रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

आपको बता दें कि आईपीएल का लक्ष्य मैच को तीन घंटे 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं. आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, 'यह टीम (गुजरात टाइटन्स) का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है इसलिए उसके कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है'. आपको बता दें कि इस सीजन में पांड्या पहले कप्तान नहीं हैं जिनके ऊपर ये जुर्माना लगाया है. उनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर अपने मैचों में धीमे ओवर रेट के लिए इतना ही जुर्माना लगाया गया था.

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया था. यह उसकी इस सत्र की तीसरी जीत है जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. पंजाब किंग्स चार मैचों में चार अंक लेकर छठे स्थान पर है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैच की आखिरी 5 बॉल पर लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को मोहाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 18वां मैच खेला गया. इस मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस लो स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और मैच आखिरी ओवर तक गया था. इस रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

आपको बता दें कि आईपीएल का लक्ष्य मैच को तीन घंटे 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं. आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, 'यह टीम (गुजरात टाइटन्स) का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है इसलिए उसके कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है'. आपको बता दें कि इस सीजन में पांड्या पहले कप्तान नहीं हैं जिनके ऊपर ये जुर्माना लगाया है. उनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर अपने मैचों में धीमे ओवर रेट के लिए इतना ही जुर्माना लगाया गया था.

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया था. यह उसकी इस सत्र की तीसरी जीत है जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. पंजाब किंग्स चार मैचों में चार अंक लेकर छठे स्थान पर है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैच की आखिरी 5 बॉल पर लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - Mohit Sharma : मोहित शर्मा के करियर के लिए संजीवनी है Player of the Match का खिताब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.