मोहाली : विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के 5 छक्कों की कहानी भूलकर गुजरात टाइटंस अगले मैच में पंजाब किंग्स के साथ दो-दो हाथ करने के लिए मोहाली पहुंच चुकी है. फिलहाल दोनों टीमों ने अब तक खेले गए अपने3-3 मैचों में से दो-दो मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स को जहां पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था. वहीं गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइट राइडर्स से हार कर अगला मैच खेलने पहुंची है.
अब तक बराबरी हैं दोनों टीमें
दो शुरुआती जीत के बाद दोनों टीमों को पिछले मैच में हार मिली है. इस मैच में पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान का पूरा उपयोग करना चाहेगी और मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस अपनी टीम को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश करेगी.
इसके पहले साल 2022 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले मैच को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीता है तो वहीं दूसरा मैच पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीत कर अपना बदला लिया है.
इनके टीम में शामिल होने की उम्मीद
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लियाम लिविंगस्टोन मोहाली में पंजाब के साथ जुड़ गए हैं और नेट्स पर ट्रेनिंग करते हुए देखे जा रहे हैं. माना जा रहा है वह इस मैच में खेलेंगे. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले मैच में अस्वस्थ होने के कारण नहीं खेले थे, लेकिन इस मुकाबले के लिए वह उपलब्ध रहेंगे. कप्तान हार्दिक पांड्या की कोशिश होगी की पर्पल कैप लेकर अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में बल्लेबाजों के सरताज बने शिखर धवन के रनों के अंबार पर लगाम लगायी जा सके. वहीं शिखर धवन की कोशिश होगी वह पिछले विजेता को अपने घरेलू मैदान पर धूल चटाएं.
हार्दिक अपनी एकादश में अभिनव मनोहर को ले सकते हैं. वहीं आखरी ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल के खेलने पर अंतिम फैसला कल मैच के पहले ही होगा. यह देखना है कि कप्तान यश पर भरोसा कायम रखते हैं या उनको ब्रेक देकर आगे के मैचों में शामिल करते हैं.
-
Gary Kirsten 🤝 Vijay bhai
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The duo work in tandem on how to improve batting technique! ⚡🕵️#AavaDe #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/Ojp4K7QGxX
">Gary Kirsten 🤝 Vijay bhai
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 11, 2023
The duo work in tandem on how to improve batting technique! ⚡🕵️#AavaDe #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/Ojp4K7QGxXGary Kirsten 🤝 Vijay bhai
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 11, 2023
The duo work in tandem on how to improve batting technique! ⚡🕵️#AavaDe #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/Ojp4K7QGxX
इनके बीच होगी दिलचस्प टक्कर
लिविंगस्टोन ने राशिद खान के खिलाफ 69 गेंदों पर 119 रन बनाए हैं. उनके खिलाफ 173 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी का रिकॉर्ड रखते हैं. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का मोहम्मद शमी के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. शमी ने शिखर धवन को कभी आउट नहीं किया है, जबकि शमी के खिलाफ धवन ने 149 रन बनाए हैं.
आईपीएल के रिकॉर्ड को देखा जाय तो पंजाब किंग्स की टीम के लिए 70.5% रन शीर्ष के केवल तीन बल्लेबाजों ने बनाए हैं. ऐसा कारनामा करने वाली आईपीएल की दूसरी टीम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहले 3 बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं.
-
Gabbar ka balla bol raha hai! 🔥#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL | @SDhawan25 pic.twitter.com/s3BprxfAif
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gabbar ka balla bol raha hai! 🔥#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL | @SDhawan25 pic.twitter.com/s3BprxfAif
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2023Gabbar ka balla bol raha hai! 🔥#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL | @SDhawan25 pic.twitter.com/s3BprxfAif
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2023
इसे भी पढ़ें...Rohit Sharma Record in IPL : इस मामले में धोनी व विराट से काफी आगे हैं रोहित, देखिए पूरी सूची