ETV Bharat / sports

GT Vs LSG : गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया, मोहित शर्मा ने चटकाए 4 विकेट - hardik pandya vs krunal pandya

hardik pandya vs krunal pandya
हार्दिक पंड्या बनाम क्रुणाल पंड्या
author img

By

Published : May 7, 2023, 3:30 PM IST

Updated : May 7, 2023, 8:54 PM IST

19:19 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हराया.

गुजरात टाइट्ंस ने लखनऊ सुपर जायंटस को 56 रन से हरा दिया है. गुजरात के 228 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 171 रन ही बना पाई. गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया. लखनऊ की तरफ से क्विंटन डीकॉक ने 41 गेंद पर 70 और काइल मेयर्स ने 32 गेंद पर 48 रन बनाए. वहीं, आयुष ने 11 गेंद पर 21 रन बनाए. इसके अलावा लखनऊ का कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल नहीं कर पाया.

18:40 May 07

GT Vs LSG LIVE : लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा

लखनऊ का दूसरा विकेट मोहम्मद शमी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा. दीपक हुड्डा 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर डी कॉक और स्टॉयनिश मौजूद. डीकॉक का अर्धशतक हो पूरा हो चुका है.

18:19 May 07

GT Vs LSG LIVE : लखनऊ का पहला विकेट गिरा

लखनऊ का पहला विकेट काइल मेयर्स के रूप में गिरा. मोहित शर्मा ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर काइल को आउट किया. काइल ने बाउंसर गेंद पर को पुल किया लेकिन गेंद स्क्वेर लेग पर खड़े राशिद खान के पास चली गई. काइल ने 32 गेंद पर 48 रन बनाए. 9 ओवर के बाद स्कोर 92/1. क्रीज पर डी कॉक और दीपक हुड्डा मौजूद.

17:55 May 07

GT Vs LSG LIVE : लखनऊ की अच्छी शुरुआत, 4 ओवर के बाद स्कोर 50/0

लखनऊ सुपर जायंटस की शानदार शुरुआत हुई है. काइल मेयर्स और डी कॉक ने की ओपनिंग करते हुए 24 गेंद पर 50 रन की पार्टनरशिप की.

17:28 May 07

GT Vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंटस की बल्लेबाजी शुरू

लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ने ओपनिंग की. गुजरात की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. एक ओवर के बाद स्कोर 4/0

17:09 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजरात टाइट्ंस 20 ओवर में 227/2

गुजरात टाइट्ंस ने लखनऊ सुपर जायंटस को 20 ओवर में 2 विकट के नुकसान पर 227 रन बनाए. लखनऊ को जीत के लिए 228 रन बनाने होंगे. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गिल ने 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए. जबकि ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंद पर 81 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद पर 25 रन और डेविड मिलर ने 12 गेंद पर 21 रन बनाए. लखनऊ की तरफ मोहसिन खान ने 3 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट और आवेश खान ने 4 ओवन में 34 रन देकर एक विकेट झटका.

17:03 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजरात को दूसरा झटका लगा

गुजरात का दूसरा विकेट हार्दिक पंड्या के रूप में गिरा. मोहसिन खान के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक आउट हुए.

16:31 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजरात को पहला झटका लगा

गुजरात को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में आवेश खान के 13वें ओवर में लगा. ओवर की पहली ही गेंद पर साहा स्क्वेयर लेग की ओर खेला लेकिन मांकड़ ने उछलकर शानदार कैच पकड़ा. साहा 43 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर शुभमन गिल 32 गेंद पर 58 रन और हार्दिक पांड्या मौजूद.

16:09 May 07

GT Vs LSG LIVE : साहा-गिल की 100 रन की पार्टनरशिप

साहा और गिल ने शानदार शुरुआत की है. दोनों के बीच 49 गेंद पर 100 रन की पार्टनरशिप हो गई है. मैदान पर गिल और साहा ने चौकों-छक्के की झड़ी लगा दी है. 9 ओवर के बाद स्कोर 115/0

15:57 May 07

GT Vs LSG LIVE : ऋद्धिमान साहा का 20 गेंद पर अर्धशतक

ऋद्धिमान साहा ने 20 गेंद पर अर्धशतक जमाकर लखनऊ के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं.

15:50 May 07

GT Vs LSG LIVE : शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने की तेज शुरुआत

शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने तेज शुरुआत की है. दोनों ने 24 गेंद पर 53 रन की पार्टनशिप की.

15:31 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजराट टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू

गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने ओपनिंग की. लखनऊ की तरफ से पहला ओवर मोहसिन खान ने कराया.

15:21 May 07

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मैच रविवार (7 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स 10 मैच खेल चुका है. जिसमें 5 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि गुजरात टाइटंस अपने 10 मैच में 7 जीत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. लखनऊ की टीम में आज बदलाव हुआ है. क्विंटन डिकॉक आज का मुकाबला खेल रहे हैं, वह तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की जगह आए हैं. स्वप्निल सिंह भी आज अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. गुजरात की टीम में जोस लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ आए हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : आयुष बड़ोनी, डैनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, युधवीर सिंह

गुजरात टाइटंस की टीम
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, राशिद खान
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : जयंत यादव, के एस भरत, शिवम मावी, दसून शानका, अल्जारी जोसेफ

ये भी पढ़ेंः GT vs RR IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंदा, राशिद खान ने झटके 3 विकेट

19:19 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हराया.

गुजरात टाइट्ंस ने लखनऊ सुपर जायंटस को 56 रन से हरा दिया है. गुजरात के 228 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 171 रन ही बना पाई. गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया. लखनऊ की तरफ से क्विंटन डीकॉक ने 41 गेंद पर 70 और काइल मेयर्स ने 32 गेंद पर 48 रन बनाए. वहीं, आयुष ने 11 गेंद पर 21 रन बनाए. इसके अलावा लखनऊ का कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल नहीं कर पाया.

18:40 May 07

GT Vs LSG LIVE : लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा

लखनऊ का दूसरा विकेट मोहम्मद शमी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा. दीपक हुड्डा 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर डी कॉक और स्टॉयनिश मौजूद. डीकॉक का अर्धशतक हो पूरा हो चुका है.

18:19 May 07

GT Vs LSG LIVE : लखनऊ का पहला विकेट गिरा

लखनऊ का पहला विकेट काइल मेयर्स के रूप में गिरा. मोहित शर्मा ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर काइल को आउट किया. काइल ने बाउंसर गेंद पर को पुल किया लेकिन गेंद स्क्वेर लेग पर खड़े राशिद खान के पास चली गई. काइल ने 32 गेंद पर 48 रन बनाए. 9 ओवर के बाद स्कोर 92/1. क्रीज पर डी कॉक और दीपक हुड्डा मौजूद.

17:55 May 07

GT Vs LSG LIVE : लखनऊ की अच्छी शुरुआत, 4 ओवर के बाद स्कोर 50/0

लखनऊ सुपर जायंटस की शानदार शुरुआत हुई है. काइल मेयर्स और डी कॉक ने की ओपनिंग करते हुए 24 गेंद पर 50 रन की पार्टनरशिप की.

17:28 May 07

GT Vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंटस की बल्लेबाजी शुरू

लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ने ओपनिंग की. गुजरात की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. एक ओवर के बाद स्कोर 4/0

17:09 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजरात टाइट्ंस 20 ओवर में 227/2

गुजरात टाइट्ंस ने लखनऊ सुपर जायंटस को 20 ओवर में 2 विकट के नुकसान पर 227 रन बनाए. लखनऊ को जीत के लिए 228 रन बनाने होंगे. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गिल ने 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए. जबकि ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंद पर 81 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद पर 25 रन और डेविड मिलर ने 12 गेंद पर 21 रन बनाए. लखनऊ की तरफ मोहसिन खान ने 3 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट और आवेश खान ने 4 ओवन में 34 रन देकर एक विकेट झटका.

17:03 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजरात को दूसरा झटका लगा

गुजरात का दूसरा विकेट हार्दिक पंड्या के रूप में गिरा. मोहसिन खान के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक आउट हुए.

16:31 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजरात को पहला झटका लगा

गुजरात को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में आवेश खान के 13वें ओवर में लगा. ओवर की पहली ही गेंद पर साहा स्क्वेयर लेग की ओर खेला लेकिन मांकड़ ने उछलकर शानदार कैच पकड़ा. साहा 43 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर शुभमन गिल 32 गेंद पर 58 रन और हार्दिक पांड्या मौजूद.

16:09 May 07

GT Vs LSG LIVE : साहा-गिल की 100 रन की पार्टनरशिप

साहा और गिल ने शानदार शुरुआत की है. दोनों के बीच 49 गेंद पर 100 रन की पार्टनरशिप हो गई है. मैदान पर गिल और साहा ने चौकों-छक्के की झड़ी लगा दी है. 9 ओवर के बाद स्कोर 115/0

15:57 May 07

GT Vs LSG LIVE : ऋद्धिमान साहा का 20 गेंद पर अर्धशतक

ऋद्धिमान साहा ने 20 गेंद पर अर्धशतक जमाकर लखनऊ के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं.

15:50 May 07

GT Vs LSG LIVE : शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने की तेज शुरुआत

शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने तेज शुरुआत की है. दोनों ने 24 गेंद पर 53 रन की पार्टनशिप की.

15:31 May 07

GT Vs LSG LIVE : गुजराट टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू

गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने ओपनिंग की. लखनऊ की तरफ से पहला ओवर मोहसिन खान ने कराया.

15:21 May 07

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मैच रविवार (7 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स 10 मैच खेल चुका है. जिसमें 5 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि गुजरात टाइटंस अपने 10 मैच में 7 जीत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. लखनऊ की टीम में आज बदलाव हुआ है. क्विंटन डिकॉक आज का मुकाबला खेल रहे हैं, वह तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की जगह आए हैं. स्वप्निल सिंह भी आज अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. गुजरात की टीम में जोस लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ आए हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : आयुष बड़ोनी, डैनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, युधवीर सिंह

गुजरात टाइटंस की टीम
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, राशिद खान
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : जयंत यादव, के एस भरत, शिवम मावी, दसून शानका, अल्जारी जोसेफ

ये भी पढ़ेंः GT vs RR IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंदा, राशिद खान ने झटके 3 विकेट

Last Updated : May 7, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.