ETV Bharat / sports

Gujarat Giants : हार्दिक की कप्तानी में पहली बार में बनी चैंपियन, इस बार भी हराना आसान नहीं - GT vs CSK

कप्तान हार्दिक पंड्या के कमान वाली आईपीएल की मौजूदा चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस 31 मार्च को उद्घाटन मैच में चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस सीजन में भी टाइटंस को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.

gujarat titans
गुजरात टाइटंस
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:25 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले सीजन में ही गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया था. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की चैंपियन बनी थी. हार्दिक पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे थे लेकिन अपनी शानदार कप्तानी से एमएस धोनी और रोहित शर्मा की टीमों को पछाड़कर टाइटंस ने आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन में भी टाइटंस फेवरेट लिस्ट में है. इस बार भी टाइटंस को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.

आईपीएल 2023 में सभी टीमों को टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से खासतौर से बचकर रहना होगा. पंड्या बल्ले से विध्वंसक साबित होने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपने चार ओवर शानदार तरीके से निकालते हैं. गुजरात टाइटंस में पांच ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और सभी मैच विनर्स हैं. पिछले सीजन में हर मैच में एक नया मैच विनर खिलाड़ी निकल कर आया था. आईपीएल 2022 में कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए थे और 8 विकेट भी हासिल किए थे. टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में हैं उनसे भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं. गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों में होगी.

उद्घाटन मैच में चैन्नई सुपर किंग्स से होगा मुकाबला
गुजरात टाइटंस शुक्रवार 31 मार्च को आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलकर अपने अभियान का शुरुआत करेगी. अगर आंकड़ों के नजरिये से देखें तो हार्दिक पंड्या की कमान वाली गुजरात टाइटंस एमएस धोनी की अगुवाई वाली चैन्नई सुपर किंग्स पर भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही गुजरात टाइंटस ने बाजी मारी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में दोनों टीमों में से कौन-सी टीम अच्छा खेल दिखायेगी. फैंस को दोनों के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद है.

आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा

ये भी पढ़ें - IPL 2023 : सीएसके को झटका, चोट से जूझ रहे इस ऑलराउंडर का शुरुआती मैचों में बॉलिंग करना मुश्किल !

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले सीजन में ही गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया था. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की चैंपियन बनी थी. हार्दिक पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे थे लेकिन अपनी शानदार कप्तानी से एमएस धोनी और रोहित शर्मा की टीमों को पछाड़कर टाइटंस ने आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन में भी टाइटंस फेवरेट लिस्ट में है. इस बार भी टाइटंस को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.

आईपीएल 2023 में सभी टीमों को टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से खासतौर से बचकर रहना होगा. पंड्या बल्ले से विध्वंसक साबित होने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपने चार ओवर शानदार तरीके से निकालते हैं. गुजरात टाइटंस में पांच ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और सभी मैच विनर्स हैं. पिछले सीजन में हर मैच में एक नया मैच विनर खिलाड़ी निकल कर आया था. आईपीएल 2022 में कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए थे और 8 विकेट भी हासिल किए थे. टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में हैं उनसे भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं. गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों में होगी.

उद्घाटन मैच में चैन्नई सुपर किंग्स से होगा मुकाबला
गुजरात टाइटंस शुक्रवार 31 मार्च को आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलकर अपने अभियान का शुरुआत करेगी. अगर आंकड़ों के नजरिये से देखें तो हार्दिक पंड्या की कमान वाली गुजरात टाइटंस एमएस धोनी की अगुवाई वाली चैन्नई सुपर किंग्स पर भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही गुजरात टाइंटस ने बाजी मारी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में दोनों टीमों में से कौन-सी टीम अच्छा खेल दिखायेगी. फैंस को दोनों के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद है.

आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा

ये भी पढ़ें - IPL 2023 : सीएसके को झटका, चोट से जूझ रहे इस ऑलराउंडर का शुरुआती मैचों में बॉलिंग करना मुश्किल !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.