ETV Bharat / sports

GG Vs UPW : रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया - गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स

Gujarat Giants vs UP Warriors
गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 7:10 PM IST

18:56 March 20

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया.

रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 और 1 गेंद पर हरा दिया. मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक पहुंचा. लेकिन आखिर में यूपी ने गुजरात से जीत खींच ही ली. मैच में यूपी वॉरियर्स के ग्रेस हैरिस के 41गेंद पर 72 और तहलिया मैकग्राथ के 38 गेंद पर 57 रन काम आए. जबकि आखिर में सोफी एक्लेस्टोन ने जीत का चौका लगाकर मैच पर कब्जा किया. सोफी ने 13 गेंद पर 19 रन की पारी खेली. गुजरात जायंट्स की तरफ से किम गार्थ ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट व मोनिका, गार्डनर, तनुजा और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला. यूपी वॉरियर्स ने 19.5 गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच जीता.

18:28 March 20

यूपी वॉरियर्स का पांचवां विकेट गिरा. दीप्ति आउट

यूपी वॉरियर्स का पांचवां विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में गिरा. दीप्ति 5 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुईं. क्रीज पर ग्रेस हैरिस 31 गेंद पर 48 रन और सोफी एक्लेस्टोन 2 गेंद पर 2 रन बनाकर मौजूद. 16 ओवर के बाद स्कोर 138/5.

18:21 March 20

यूपी वॉरियर्स का चौथा विकेट गिरा.

यूपी वॉरियर्स का चौथा विकेट मैकग्राथ के रूप में गिरा. मैकग्राथ ने 38 गेंद पर 57 रन की अच्छी शारी खेली. क्रीज पर ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा मौजूद.

18:08 March 20

मैकग्राथ का अर्धशतक

ताहलिया मैकग्राथ का शानदार अर्धशतक हो चुका है. मैकग्राथ ने 34 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. वहीं, दसरी तरफ ग्रेस हैरिस भी धुआंधार बल्लेबाजी कर रही है. हैरिस 20 गेंद पर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. 12 ओवर के बाद स्कोर 106/3.

17:48 March 20

यूपी वॉरियर्स का स्कोर 7 ओवर, 54/3

यूपी वॉरियर्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 54 रन, 3 विकेट के नुकसान पर. देविका, एलीसा और किरण नरगिवे आउट हो गई हैं. तहलिया मैकग्राथ 20 गेंद पर 29 रन और ग्रेस हैरिस 5 गेंद पर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

17:28 March 20

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू, दूसरे ओवर में लगा पहला झटका

कप्तान एलिसा हीली के रूप में यूपी वॉरियर्स को पहला झटका लगा. मोनिका पटेल की दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एलिसा 12 रन बनाकर आउट हुईं.

17:02 March 20

गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को दिया 179 रन का लक्ष्य

गुजरात जायंट्स ने शानदारी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. गुजरात की हेमलता और गार्डनर के बल्ले से खूब रन निकले दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़ा. आखिर में सुषमा वर्मा 9 गेंद पर 8 रन और 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहीं. यूपी वॉरियर्स की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ 5 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट और पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि अंजली सरवानी और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट लिया.

16:54 March 20

गुजरात जायंट्स का पांचवां विकेट गिरा.

गुजरात जायंट्स को पांचवां झटका लगा. एशले गार्डनर 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. पार्शवी की गेंद पर शॉट लगाने के आगे बढ़ी गार्डनर स्टंप हो गई. 19 ओवर के बाद स्कोर 171/5. क्रीज पर सुषमा वर्मा और अश्वनी कुमारी मौजूद.

16:47 March 20

गुजरात जायंट्स का चौथा विकेट गिरा.

गुजरात जायंट्स को चौथा झटका दयालन हेमलता के रूप में लगा. हेमलता ने 33 गेंद पर 57 रन की शानदार पारी खेली. पार्शवी चोपड़ा की 16वें ओवर की पहली गेंद पर हेमलता कैच आउट हुईं. क्रीज पर एशले गार्डनर और सुषमा वर्मा मौजूद.

16:42 March 20

हेमलता का अर्धशतक

हेमलता ने महिला प्रीमियर लीग में अपना पहला अर्धशतक मारा. हेमलता ने 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. एशले गार्डनर 31 गेंद पर 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

16:21 March 20

हेमलता और गार्डनर के बीच 50 रन की पार्टनरशिप

गुजरात जायंट्स का स्कोर 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन हो चुका है. इसके साथ ही हेमलता और गार्डनर के बीच 50 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है. हेमलता 20 गेंद पर 35 रन और गार्डनर 19 गेंद पर 25 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं.

16:03 March 20

5वें ओवर में गुजरात जायंट्स के दो विकेट गिरे.

राजेश्वरी गायकवाड़ ने 5वें ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर विकेट झटका. पहला शिकार सोफिया को बनाया और दूसरा शिकार हरलीन को बनाया. 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 58/3. क्रीज पर दयालन हेमलता और एशले गार्डनर मौजूद.

15:56 March 20

गुजरात जायंट्स का पहला विकेट गिरा.

गुजरात जायंट्स का पहला विकेट लौरा के रूप में गिरा. अंजली सरवानी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर लौरा बोल्ड हुई. लौरा ने 13 गेंद पर 17 रन बनाए.

15:46 March 20

गुजरात की तेज शुरुआत

गुजरात जायंट्स की ओपनिंग जोड़ी सोफिया और लौरा ने टीम को तेज शुरुआत दी. 4 ओवर के बाद स्कोर 41/0. सोफिया 12 गेंद पर 23 रन और लौरा 12 गेंद पर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

15:39 March 20

गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी

गुजरात जायंट्स की तरफ से सोफिया डंकले और लौरा वोल्वार्ड्ट ओपनिंग करने उतरीं.

15:32 March 20

GG Vs UPW

मुंबई : महिला प्रीमियर लीग का आज 17वां मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपने 5-5 मैच खेल चुकी है. दोनों ही टीमें 2 मैच जीत चुकी है. जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

गुजरात जायंट्स
सोफिया डंकली, लॉरा वुलफॉर्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, अश्विनी कुमारी, सुषमा वर्मा, स्‍नेह राणा, किम गार्थ, तनुजा कनवर, मोनिका पटेल.

यूपी वॉरियर्स
एलिसा हीली, देविका वैद्य, तालिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, सोफी एकलस्टन, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा.

18:56 March 20

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया.

रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 और 1 गेंद पर हरा दिया. मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक पहुंचा. लेकिन आखिर में यूपी ने गुजरात से जीत खींच ही ली. मैच में यूपी वॉरियर्स के ग्रेस हैरिस के 41गेंद पर 72 और तहलिया मैकग्राथ के 38 गेंद पर 57 रन काम आए. जबकि आखिर में सोफी एक्लेस्टोन ने जीत का चौका लगाकर मैच पर कब्जा किया. सोफी ने 13 गेंद पर 19 रन की पारी खेली. गुजरात जायंट्स की तरफ से किम गार्थ ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट व मोनिका, गार्डनर, तनुजा और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला. यूपी वॉरियर्स ने 19.5 गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच जीता.

18:28 March 20

यूपी वॉरियर्स का पांचवां विकेट गिरा. दीप्ति आउट

यूपी वॉरियर्स का पांचवां विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में गिरा. दीप्ति 5 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुईं. क्रीज पर ग्रेस हैरिस 31 गेंद पर 48 रन और सोफी एक्लेस्टोन 2 गेंद पर 2 रन बनाकर मौजूद. 16 ओवर के बाद स्कोर 138/5.

18:21 March 20

यूपी वॉरियर्स का चौथा विकेट गिरा.

यूपी वॉरियर्स का चौथा विकेट मैकग्राथ के रूप में गिरा. मैकग्राथ ने 38 गेंद पर 57 रन की अच्छी शारी खेली. क्रीज पर ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा मौजूद.

18:08 March 20

मैकग्राथ का अर्धशतक

ताहलिया मैकग्राथ का शानदार अर्धशतक हो चुका है. मैकग्राथ ने 34 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. वहीं, दसरी तरफ ग्रेस हैरिस भी धुआंधार बल्लेबाजी कर रही है. हैरिस 20 गेंद पर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. 12 ओवर के बाद स्कोर 106/3.

17:48 March 20

यूपी वॉरियर्स का स्कोर 7 ओवर, 54/3

यूपी वॉरियर्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 54 रन, 3 विकेट के नुकसान पर. देविका, एलीसा और किरण नरगिवे आउट हो गई हैं. तहलिया मैकग्राथ 20 गेंद पर 29 रन और ग्रेस हैरिस 5 गेंद पर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

17:28 March 20

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू, दूसरे ओवर में लगा पहला झटका

कप्तान एलिसा हीली के रूप में यूपी वॉरियर्स को पहला झटका लगा. मोनिका पटेल की दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एलिसा 12 रन बनाकर आउट हुईं.

17:02 March 20

गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को दिया 179 रन का लक्ष्य

गुजरात जायंट्स ने शानदारी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. गुजरात की हेमलता और गार्डनर के बल्ले से खूब रन निकले दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़ा. आखिर में सुषमा वर्मा 9 गेंद पर 8 रन और 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहीं. यूपी वॉरियर्स की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ 5 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट और पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि अंजली सरवानी और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट लिया.

16:54 March 20

गुजरात जायंट्स का पांचवां विकेट गिरा.

गुजरात जायंट्स को पांचवां झटका लगा. एशले गार्डनर 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. पार्शवी की गेंद पर शॉट लगाने के आगे बढ़ी गार्डनर स्टंप हो गई. 19 ओवर के बाद स्कोर 171/5. क्रीज पर सुषमा वर्मा और अश्वनी कुमारी मौजूद.

16:47 March 20

गुजरात जायंट्स का चौथा विकेट गिरा.

गुजरात जायंट्स को चौथा झटका दयालन हेमलता के रूप में लगा. हेमलता ने 33 गेंद पर 57 रन की शानदार पारी खेली. पार्शवी चोपड़ा की 16वें ओवर की पहली गेंद पर हेमलता कैच आउट हुईं. क्रीज पर एशले गार्डनर और सुषमा वर्मा मौजूद.

16:42 March 20

हेमलता का अर्धशतक

हेमलता ने महिला प्रीमियर लीग में अपना पहला अर्धशतक मारा. हेमलता ने 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. एशले गार्डनर 31 गेंद पर 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

16:21 March 20

हेमलता और गार्डनर के बीच 50 रन की पार्टनरशिप

गुजरात जायंट्स का स्कोर 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन हो चुका है. इसके साथ ही हेमलता और गार्डनर के बीच 50 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है. हेमलता 20 गेंद पर 35 रन और गार्डनर 19 गेंद पर 25 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं.

16:03 March 20

5वें ओवर में गुजरात जायंट्स के दो विकेट गिरे.

राजेश्वरी गायकवाड़ ने 5वें ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर विकेट झटका. पहला शिकार सोफिया को बनाया और दूसरा शिकार हरलीन को बनाया. 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 58/3. क्रीज पर दयालन हेमलता और एशले गार्डनर मौजूद.

15:56 March 20

गुजरात जायंट्स का पहला विकेट गिरा.

गुजरात जायंट्स का पहला विकेट लौरा के रूप में गिरा. अंजली सरवानी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर लौरा बोल्ड हुई. लौरा ने 13 गेंद पर 17 रन बनाए.

15:46 March 20

गुजरात की तेज शुरुआत

गुजरात जायंट्स की ओपनिंग जोड़ी सोफिया और लौरा ने टीम को तेज शुरुआत दी. 4 ओवर के बाद स्कोर 41/0. सोफिया 12 गेंद पर 23 रन और लौरा 12 गेंद पर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

15:39 March 20

गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी

गुजरात जायंट्स की तरफ से सोफिया डंकले और लौरा वोल्वार्ड्ट ओपनिंग करने उतरीं.

15:32 March 20

GG Vs UPW

मुंबई : महिला प्रीमियर लीग का आज 17वां मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपने 5-5 मैच खेल चुकी है. दोनों ही टीमें 2 मैच जीत चुकी है. जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

गुजरात जायंट्स
सोफिया डंकली, लॉरा वुलफॉर्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, अश्विनी कुमारी, सुषमा वर्मा, स्‍नेह राणा, किम गार्थ, तनुजा कनवर, मोनिका पटेल.

यूपी वॉरियर्स
एलिसा हीली, देविका वैद्य, तालिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, सोफी एकलस्टन, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा.

Last Updated : Mar 20, 2023, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.