मुंबईः गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग में अपनी जीत का आगाज कर लिया है. अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद गुजरात जायंट्स ने अपने तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रनों से हरा दिया है. गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. गुजरात की तरफ से हरलीन देओल (45 गेंद पर 67) और सोफिया डंकले (28 गेंद पर 65) रन बनाए. वहीं, डंकले ने 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि महिला प्रीमियर लीग में अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम 22 गेंद पर अर्धशतक का रिकॉर्ड था.
वहीं, आरसीबी की तरफ से श्रेयांका पाटिल और हीदर नाइट ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि रेणुका सिंह और मेगन शुट्ट ने एक-एक विकेट लिया. वहीं, आरसीबी की तरफ से एलिसे पेरी ने 25 गेंद पर 32 रन बनाए. जबकि सोफी डिवाइन ने 45 गेंद पर 66 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 14 गेंद पर 18 रन स्कोर किए. गुजरात जायंट्स की ओर से एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन दिए. वहीं, मानसी जोशी ने 1 और एनाबेल सदरलैंड ने 2 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 190 रन ही बना पाई.
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा
आरसीबी का चौथा विकेट सोफी डिवाइन के रूप में गिरा. सोफी ने 45 गेंद पर 66 रन बनाए. एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर वह बाउंड्री में कैच आउट हुईं.
आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा
ऋचा घोष आरसीबी के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं. एशले गार्डनर ने ऋचा को बोल्ड किया. ऋचा ने 10 गेंद पर 10 रन बनाए.
सोफी डिवाइन का अर्धशतक
आरसीबी की स्टार बल्लेबाज सोफी डिवाइन का अर्धशतक पूरा हो चुका है. सोफी ने 37 गेंद पर 50 रन पूरे किए.
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, एलिसे पेरी आउट, 12 ओवर के बाद स्कोर 97/2
आरसीबी का दूसरा विकेट एलिसे पेरी के रूप में गिरा. एलिसे ने 25 गेंद पर 32 रन बनाए. मानसी जोशी की गेंद पर शॉट मारते हुए हेमलता ने कैच किया.
आरसीबी का पहला विकेट गिरा, स्कोर 8 ओवर के बाद स्कोर 66/1
आरसीबी का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा. मंधाना ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए. मंधाना का विकेट एशले गार्डनर ने लिया.
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू
आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने ओपनिंग की. दोनों की स्कोर को आगे बढ़ाते हुए अच्छी शुरुआत. गुजरात जायंट्स की ओर से पहला ओवर किम गार्थ ने फेंका.
हरलीन देओल ने पूरे किए 50 रन
गुजरात जायंट्स की स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल ने अपने 50 रन पूरे किए. हरलीन ने 35 गेंद पर 50 रन मारे. पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया.
गुजरात को चौथा झटका, हेमलता आउट
गुजरात जायंट्स को चौथा झटका हेमलता के रूप में लगा. रेणुका की गेंद पर हेमलता कैच आउट हुई. हेमलता ने 7 गेंद पर 16 रन बनाए.
गुजरात को तीसरा झटका, एशले गार्डनर आउट
गुजरात को तीसरा झटका एशले गार्डनर के रूप में लगा. गार्डनर को हीदर नाइट ने स्टंप आउट कराया. गार्डनर ने 15 गेंद पर 19 रन बनाए.
-
STUMPED!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3⃣rd success with the ball for @RCBTweets as @Heatherknight55 strikes! 👏 👏#GG lose Ashleigh Gardner.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/AeqS30nWPN
">STUMPED!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023
3⃣rd success with the ball for @RCBTweets as @Heatherknight55 strikes! 👏 👏#GG lose Ashleigh Gardner.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/AeqS30nWPNSTUMPED!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023
3⃣rd success with the ball for @RCBTweets as @Heatherknight55 strikes! 👏 👏#GG lose Ashleigh Gardner.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/AeqS30nWPN
गुजरात को दूसरा झटका, सोफिया आउट
गुजरात की धमाकेदार बल्लेबाज सोफिया डंकले आउट हुईं. उन्होंने 28 गेंद पर धुआंधार 65 रन बनाए. पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए. उन्हें श्रेयांका पाटिल ने बाउंड्री पर हीदर नाइट के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा.
सोफिया का तेज अर्धशतक
गुजरात जायंट्स की ओपनिंग बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 18 गेंद पर 50 रन मारे हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के मारे. सोफिया की आक्रामक बल्लेबाजी लगातार जारी है.
-
🚨 Milestone Alert 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
FASTEST 5⃣0⃣ in the #TATAWPL! ⚡️ ⚡️@dunkleysophia brings up a stunning half-century in just 1⃣8⃣ balls! 👏 👏@GujaratGiants zoom to 64/1 after 6 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #GGvRCB pic.twitter.com/erZmQPxgdq
">🚨 Milestone Alert 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023
FASTEST 5⃣0⃣ in the #TATAWPL! ⚡️ ⚡️@dunkleysophia brings up a stunning half-century in just 1⃣8⃣ balls! 👏 👏@GujaratGiants zoom to 64/1 after 6 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #GGvRCB pic.twitter.com/erZmQPxgdq🚨 Milestone Alert 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023
FASTEST 5⃣0⃣ in the #TATAWPL! ⚡️ ⚡️@dunkleysophia brings up a stunning half-century in just 1⃣8⃣ balls! 👏 👏@GujaratGiants zoom to 64/1 after 6 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #GGvRCB pic.twitter.com/erZmQPxgdq
गुजरात की तेज बल्लेबाजी
गुजरात जायंट्स की ओर से क्रीज पर हरलीन देओल और सोफिया डंकले मौजूद, सोफिया ने मैच के तीसरा (प्रीति बोस) ओवर में 23 रन मारे.
गुजरात जायंट्स को पहला झटका
दूसरे ओवरी आखिरी बॉल पर मेघना, मेगन शुट्ट की गेंद पर आउट हुईं. मेघना ने मात्र 11 गेंद पर 8 रन बनाए.
गुजरात की पहले बल्लेबाजी
गुजरात की ओर ओपनिंग करने उतरी सबभिनेनी मेघना और सोफिया डंकले. आरसीबी की तरफ से पहला ओवर मेगन शुट्ट ने फेंका. मैच का पहला ओवर मेडन रहा.
गुजरात जायंट्स की टीम
सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, किम गर्थ, मानसी जोशी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, पूनम खेमनार, एलिसे पेरी, हीदर नाइट, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, श्रेयांका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह, प्रीति बोस.
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में चौथे और गुजरात जायंट्स 5वें स्थान पर हैं. उधर कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियन अपने दोनों मुकाबले जीतकर चार प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी दोनों मुकाबले जीते हैं. वो भी चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. एलीसा हीली की टीम यूपी वॉरियर्ज 2 में से 1 मैच जीतकर 2 प्वाइंट्स के साथ 3 स्थान पर है.
ये भी पढ़ेंः WPL Team Captain Wishes : इन महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में बनाई है पहचान