ETV Bharat / sports

WPL 2023 : मैच से पहले गुजरात जायंट्स को झटका, डॉटिन टूर्नामेंट से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर की लगी लॉटरी - गुजरात जायंट्स को झटका

गुजरात जांयट्स को मैच से पहले ही बड़ा झटका लगा है. टीम की ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन WPL से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह टीम में किम गर्थ को शामिल किया गया है. डॉटिन को गुजरात ने 60 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा था.

All-rounder Deandra Dottin out of WPL
ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन WPL से बाहर
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 5:33 PM IST

मुंबईः महिला प्रीमियर लीग 2023 के उद्घाटन से पहले ही गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन महिला प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गई हैं. उन्होंने अपने बाहर होने का कारण मेडिकल कंडीशन बताया है. टीम गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर किम गर्थ को रिप्लेसमेंट के रूप में नॉमिनेट किया है. जायंट्स ने नीलामी में डॉटिन को 50 लाख के प्राइस मनी के आधार पर बोली लगाने के बाद 60 लाख रुपए (उस समय US$ 73,000 लगभग) में खरीदा था.

वहीं, किम गर्थ पिछले महीने नीलामी में नहीं बिके थे. नीलामी के समय वह साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ थीं. किम गर्थ ने वर्ल्ड कप से पहले केवल 2 वार्म-अप मैच खेले थे, जिसमें से एक उनकी पूर्व टीम आयरलैंड के खिलाफ भी था. वह हाल ही में जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया चली गईं और यहां तक कि डब्ल्यूबीबीएल (विमेंस बिग बैश लीग) में मेलबर्न स्टार्स के साथ 3 साल का करार भी किया है. वह 3 मार्च को जायंट्स टीम में शामिल हुईं.

गुजरात जायंट्स 4 मार्च को महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगा. जायंट्स का नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी करेंगी, जो वर्ल्ड कप फाइनल में 53 गेंद में नाबाद 74 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं.

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी (कप्तान), सोफी डंकले, एस मेघना, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, तनुजा कंवर/परुणिका सिसोदिया, मोनिका पटेल/शबनम एमडी.

ये भी पढ़ेंः WPL Free Ticket : इन लोगों को फ्री में मिलेगा मैच का टिकट, जानें बुकिंग की डिटेल

मुंबईः महिला प्रीमियर लीग 2023 के उद्घाटन से पहले ही गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन महिला प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गई हैं. उन्होंने अपने बाहर होने का कारण मेडिकल कंडीशन बताया है. टीम गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर किम गर्थ को रिप्लेसमेंट के रूप में नॉमिनेट किया है. जायंट्स ने नीलामी में डॉटिन को 50 लाख के प्राइस मनी के आधार पर बोली लगाने के बाद 60 लाख रुपए (उस समय US$ 73,000 लगभग) में खरीदा था.

वहीं, किम गर्थ पिछले महीने नीलामी में नहीं बिके थे. नीलामी के समय वह साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ थीं. किम गर्थ ने वर्ल्ड कप से पहले केवल 2 वार्म-अप मैच खेले थे, जिसमें से एक उनकी पूर्व टीम आयरलैंड के खिलाफ भी था. वह हाल ही में जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया चली गईं और यहां तक कि डब्ल्यूबीबीएल (विमेंस बिग बैश लीग) में मेलबर्न स्टार्स के साथ 3 साल का करार भी किया है. वह 3 मार्च को जायंट्स टीम में शामिल हुईं.

गुजरात जायंट्स 4 मार्च को महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगा. जायंट्स का नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी करेंगी, जो वर्ल्ड कप फाइनल में 53 गेंद में नाबाद 74 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं.

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी (कप्तान), सोफी डंकले, एस मेघना, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, तनुजा कंवर/परुणिका सिसोदिया, मोनिका पटेल/शबनम एमडी.

ये भी पढ़ेंः WPL Free Ticket : इन लोगों को फ्री में मिलेगा मैच का टिकट, जानें बुकिंग की डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.